यह खबर भी पढ़ें:- JEE Main 2025: NTA पर लगातार उठ रहे सवाल, जेईई मेन सेशन 2 के बाद छात्रों और एक्सपर्ट्स ने फिर जताई आपत्ति BPSC Notification: एडमिट कार्ड को लेकर भी दिए गए निर्देश
नोटिस जारी करके आयोग ने यह भी जानकारी दी है कि कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र में फोटो या सिग्नेचर स्पष्ट नहीं हैं या फिर गायब हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को एक वैध पहचान दस्तावेज सामने रखना होगा। इसके लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एक घोषणा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे भरकर उस पर एक रंगीन फोटो चिपकाना होगा। यह फोटो किसी “गजेटेड अधिकारी” द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए।
BPSC: एडमिट कार्ड के साथ लानी होंगी दो प्रमाणित फोटो
उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर दो रंगीन फोटो लगानी होंगी। एक फोटो एडमिट कार्ड पर पहले से निर्धारित स्थान के पास “गजेटेड अधिकारी” से सत्यापित कर लगानी होगी, और दूसरी फोटो परीक्षा केंद्र पर अधीक्षक की मौजूदगी में चिपकानी होगी। इसके अलावा, एक वैध पहचान पत्र भी साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर सभी डाक्यूमेंट्स की जांच अधीक्षक द्वारा की जाएगी और सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
BPSC 70th Mains Exam: परीक्षा शेड्यूल और रिक्तियां
BPSC द्वारा यह परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,035 पदों को भरा जाना है। इस परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से सभी जरुरी तैयारी की जा रही है।