scriptBPSC TRE 4.0: बीपीएससी 80 हजार शिक्षक भर्ती से पहले होगा STET? छात्र कर रहे मांग | BPSC TRE 4 0 Will there be STET before BPSC 80 thousand teacher recruitment | Patrika News
शिक्षा

BPSC TRE 4.0: बीपीएससी 80 हजार शिक्षक भर्ती से पहले होगा STET? छात्र कर रहे मांग

BPSC TRE 4.0 की प्रक्रिया शुरू होने से पहले, शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों ने राज्य सरकार से एसटीईटी (STET) आयोजित कराने की मांग की है।

पटनाJan 18, 2025 / 01:48 pm

Anurag Animesh

BPSC TRE 4.0

BPSC TRE 4.0

BPSC TRE 4.0: बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द ही शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 4.0) के तहत 80 हजार पदों पर नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी करेगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा की है कि चौथे चरण के तहत शिक्षकों की बड़ी संख्या में बहाली की जाएगी। सरकार ने इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, और इसे प्राथमिकता के साथ पूरा करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। TRE 3.0 के दौरान खाली रह गए 21,397 पदों को भी TRE 4.0 में जोड़ दिया गया है। इस कदम से नियुक्तियों की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के 75 हजार स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नियुक्त किए जाएं। इसके तहत सात लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली की योजना बनाई गई है।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: नीट यूजी पर बड़ा फैसला, पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी आयोजित

BPSC TRE 4.0: पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध करना लक्ष्य: उपमुख्यमंत्री


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हर स्कूल में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध कराने का वादा किया है और इसे पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के सभी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: क्या इन दो कारणों से नहीं हो पाया कंप्यूटर आधारित एग्जाम? जानें बड़ी वजह

STET कराने की हो रही मांग


TRE 4.0 की प्रक्रिया शुरू होने से पहले, शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों ने राज्य सरकार से एसटीईटी (STET) आयोजित कराने की मांग की है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार बोर्ड ने वादा किया था कि साल में दो बार एसटीईटी परीक्षा होगी, लेकिन अभी तक दूसरा चरण आयोजित नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी सक्रिय रूप से अभियान चला रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को टैग करते हुए अपनी मांगें रख रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Rinku Singh And Priya Saroj दोनों के पास हैं ये सारी डिग्रियां

BPSC TRE 4.0: छात्र चला रहे अभियान


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अभ्यर्थी ने ट्वीट किया कि सरकार से निवेदन है कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न हो। जल्द से जल्द एसटीईटी परीक्षा आयोजित की जाए, ताकि TRE 4.0 में सभी को मौका मिल सके। दूसरे ने लिखा, “दूसरा चरण कब होगा? परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यह सितंबर में होना था। सत्र 2022-24 के छात्र इस परीक्षा में कैसे शामिल हो पाएंगे?”

Hindi News / Education News / BPSC TRE 4.0: बीपीएससी 80 हजार शिक्षक भर्ती से पहले होगा STET? छात्र कर रहे मांग

ट्रेंडिंग वीडियो