Astrology: रुचि सबसे अहम
एस्ट्रोलॉजी की कई ब्रांच होती हैं, जैसे वास्तु शास्त्र, टैरो कार्ड रीडिंग, वैदिक एस्ट्रोलॉजी, न्यूमरोलॉजी आदि। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले अपनी रुचि पहचानना जरूरी है। यदि आपको गणना में रुचि है, धैर्य से लोगों की समस्याएं सुनना पसंद है और लगातार अध्ययन करते रहने की आदत है, तो आप इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। बिना लगाव और मेहनत के इसमें आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है। ज्योतिष से जुड़े विशेषज्ञ करियर, व्यवसाय, शिक्षा, विवाह, रिश्ते, स्वास्थ्य, तलाक, प्रेम जीवन आदि जैसे विषयों पर सलाह देते हैं। जीवन के लगभग हर पहलू से जुड़ी समस्याओं का समाधान या दिशा यहां से मिल सकती है।
Career In Astrology: कैसे करें शुरुआत
इस फील्ड में करियर की शुरुआत करने के लिए या एस्ट्रोलॉजी सीखने के लिए किसी अनुभवी गुरु से प्रशिक्षण लिया जा सकता है। इसके अलावा, ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के कोर्स भी उपलब्ध हैं। हालांकि कई लोग खुद अध्ययन करके भी इस क्षेत्र में कदम रखते हैं, फिर भी किसी प्रमाणित संस्थान से कोर्स करने पर आपकी विशेषज्ञता पर भरोसा बढ़ता है और लोगों की नजर में भी ज्यादा मान्यता मिलता है।
College For Astrology Education: कहां से कर सकते हैं पढ़ाई
अगर आप प्रोफेशनल एस्ट्रोलॉजर बनना चाहते हैं, तो देश के कई नामी संस्थानों से कोर्स कर सकते हैं। कुछ प्रमुख संस्थानों के नाम नीचे दिए गए हैं।
भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली
भारतीय विद्या भवन, मुंबई (ज्योतिष भारती कोर्स)
भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु केंद्र
भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद, कोलकाता
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
Career In Astrology: इन कोर्सों की कर सकते है पढ़ाई
इन संस्थानों से कई प्रकार के कोर्स किये जा सकते हैं। इसमें बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा डिग्री जैसे कोर्स किये जा सकते हैं। अलग-अलग संस्थान कई तरह के कोर्स अपने छात्रों के लिए करवाते हैं। अपनी रूचि और जरुरत के मुताबिक इन कोर्सों में से कोई एक कोर्स किया जा सकता है। कोर्स और फीस की जानकारी संस्थान के वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।