scriptCareer In Astrology: इस कोर्स को करके बन सकते हैं ज्योतिष और बता सकते हैं लोगों का भविष्य, जानिए कैसे और कहां से कर पाएंगे पढ़ाई | Career In Astrology course in astrology College and courses For Astrology Education | Patrika News
शिक्षा

Career In Astrology: इस कोर्स को करके बन सकते हैं ज्योतिष और बता सकते हैं लोगों का भविष्य, जानिए कैसे और कहां से कर पाएंगे पढ़ाई

Career In Astrology: संस्थानों से कई प्रकार के कोर्स किये जा सकते हैं। इसमें बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा डिग्री जैसे कोर्स किये जा सकते हैं। अलग-अलग संस्थान कई तरह के कोर्स अपने छात्रों के लिए करवाते हैं।

भारतMar 05, 2025 / 04:04 pm

Anurag Animesh

Career In Astrology

Career In Astrology

Career In Astrology: ज्योतिष और भविष्य ज्ञान में कई लोगों की रूचि होती है। इस फील्ड में वो अपना करियर भी बनाने की सोचते है। लेकिन बिना रुचि के एस्ट्रोलॉजी में करियर बनाना मुश्किल है। यदि कुंडली देखकर भविष्य बताना, हस्तरेखा का अध्ययन करना या टैरो कार्ड रीडिंग जैसी चीजें आपकी दिलचस्पी का हिस्सा हैं, तो इस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है। अब लोग अपने भविष्य को लेकर पहले से ज्यादा सजग हैं और सही दिशा में कदम उठाने के लिए एस्ट्रोलॉजर्स की राय लेना पसंद करते हैं। बिजनेस प्लानिंग से लेकर करियर चॉइस तक, लोग ज्योतिषीय सलाह लेने लगे हैं। ऐसे में एस्ट्रोलॉजी आज के समय में करियर का एक बेहतर विकल्प बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष विद्या या एस्ट्रोलॉजी की पढ़ाई भी होती है। आइए जानते हैं कैसे इस फील्ड में किसी कोर्स को करके करियर बनाया जा सकता है।
यह खबर पढ़ें:- Rajasthan Board Exam 2025: कल से शुरू हो रही है राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं, जान लें जरुरी निर्देश सहित अन्य जानकारी

Astrology: रुचि सबसे अहम


एस्ट्रोलॉजी की कई ब्रांच होती हैं, जैसे वास्तु शास्त्र, टैरो कार्ड रीडिंग, वैदिक एस्ट्रोलॉजी, न्यूमरोलॉजी आदि। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले अपनी रुचि पहचानना जरूरी है। यदि आपको गणना में रुचि है, धैर्य से लोगों की समस्याएं सुनना पसंद है और लगातार अध्ययन करते रहने की आदत है, तो आप इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। बिना लगाव और मेहनत के इसमें आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है। ज्योतिष से जुड़े विशेषज्ञ करियर, व्यवसाय, शिक्षा, विवाह, रिश्ते, स्वास्थ्य, तलाक, प्रेम जीवन आदि जैसे विषयों पर सलाह देते हैं। जीवन के लगभग हर पहलू से जुड़ी समस्याओं का समाधान या दिशा यहां से मिल सकती है।
यह खबर पढ़ें:- Delhi School Admission 2025-26: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के बच्चों के लिए पहले ड्रॉ के नतीजे आज आएंगे, ऐसे कर पाएंगे चेक

Career In Astrology: कैसे करें शुरुआत


इस फील्ड में करियर की शुरुआत करने के लिए या एस्ट्रोलॉजी सीखने के लिए किसी अनुभवी गुरु से प्रशिक्षण लिया जा सकता है। इसके अलावा, ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के कोर्स भी उपलब्ध हैं। हालांकि कई लोग खुद अध्ययन करके भी इस क्षेत्र में कदम रखते हैं, फिर भी किसी प्रमाणित संस्थान से कोर्स करने पर आपकी विशेषज्ञता पर भरोसा बढ़ता है और लोगों की नजर में भी ज्यादा मान्यता मिलता है।
यह खबर पढ़ें:- ये हैं देश के टॉप IIT, यहां होता है जमकर प्लेसमेंट

College For Astrology Education: कहां से कर सकते हैं पढ़ाई


अगर आप प्रोफेशनल एस्ट्रोलॉजर बनना चाहते हैं, तो देश के कई नामी संस्थानों से कोर्स कर सकते हैं। कुछ प्रमुख संस्थानों के नाम नीचे दिए गए हैं।
भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली
भारतीय विद्या भवन, मुंबई (ज्योतिष भारती कोर्स)
भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु केंद्र
भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद, कोलकाता
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
यह खबर पढ़ें:- इस यूनिवर्सिटी से Online Course कर अपनी सैलरी बढ़ा सकते हैं कामकाजी लोग

Career In Astrology: इन कोर्सों की कर सकते है पढ़ाई


इन संस्थानों से कई प्रकार के कोर्स किये जा सकते हैं। इसमें बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा डिग्री जैसे कोर्स किये जा सकते हैं। अलग-अलग संस्थान कई तरह के कोर्स अपने छात्रों के लिए करवाते हैं। अपनी रूचि और जरुरत के मुताबिक इन कोर्सों में से कोई एक कोर्स किया जा सकता है। कोर्स और फीस की जानकारी संस्थान के वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।

Hindi News / Education News / Career In Astrology: इस कोर्स को करके बन सकते हैं ज्योतिष और बता सकते हैं लोगों का भविष्य, जानिए कैसे और कहां से कर पाएंगे पढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो