scriptDelhi School Admission 2025-26: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के बच्चों के लिए पहले ड्रॉ के नतीजे आज आएंगे, ऐसे कर पाएंगे चेक | Delhi School Admission 2025 26 results of the first draw for children of EWS and DG category in Delhi will come today | Patrika News
शिक्षा

Delhi School Admission 2025-26: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के बच्चों के लिए पहले ड्रॉ के नतीजे आज आएंगे, ऐसे कर पाएंगे चेक

Delhi School Admission: अगर आपके बच्चे का नाम ड्रॉ में आ जाता है, तो तय समय में स्कूल जाकर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए आपको जरूरी कागज जैसे आय प्रमाण पत्र, पता का प्रमाण और बच्चे की उम्र का प्रमाण स्कूल में जमा करना होगा।

भारतMar 05, 2025 / 01:02 pm

Anurag Animesh

Delhi School Admission 2025-26

Delhi School Admission 2025-26

Delhi School Admission 2025-26: दिल्ली शिक्षा विभाग (DOE) आज शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और वंचित समूह (DG) के तहत स्कूल में दाखिले के लिए पहले ड्रॉ के नतीजे जारी करेगा। यह ड्रॉ आज, 5 मार्च 2025 को दोपहर 2:30 बजे निकाला जाएगा। इस ड्रॉ के जरिए दिल्ली के प्राइवेट, बिना सरकारी मदद वाले मान्यता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन मिल सकेगा। ड्रॉ दिल्ली सचिवालय (दिल्ली-110054) के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया कंप्यूटर से और पारदर्शी तरीके से होगी, ताकि सभी बच्चों को बराबर मौका मिल सके। ड्रॉ की निगरानी शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूल के लोग और अन्य जिम्मेदार लोग करेंगे।
यह खबर पढ़ें:- Rajasthan Board Exam 2025: कल से शुरू हो रही है राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं, जान लें जरुरी निर्देश सहित अन्य जानकारी

Delhi School Admission: ईडब्ल्यूएस/डीजी में दाखिला कैसे होता है?

दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए बढ़िया स्कूलों में पढ़ाई का मौका देने के लिए यह योजना शुरू की है। शिक्षा के अधिकार (RTE) कानून के तहत दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटें EWS और DG कैटेगरी के बच्चों के लिए रखी गई हैं। इन सीटों को सही तरीके से बांटने के लिए कंप्यूटर से ड्रॉ निकाला जाता है।
यह खबर पढ़ें:- ये हैं देश के टॉप IIT, यहां होता है जमकर प्लेसमेंट

Delhi School Admission 2025-26: ऐसे देख सकते है रिजल्ट

ड्रॉ के नतीजे दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर देखे जा सकते हैं। वेबसाइट पर चुने गए बच्चों की लिस्ट और किस स्कूल में दाखिला मिला है, ये सब जानकारी होगी। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट देखने के लिए अपने फॉर्म की डिटेल्स साथ रखें।
यह खबर पढ़ें:- CISF Recruitment 2025: कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुआ शुरू, 10वीं पास ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

School Admission 2025-26: अगर बच्चे का नाम आ जाए तो आगे क्या करना होगा?

अगर आपके बच्चे का नाम ड्रॉ में आ जाता है, तो तय समय में स्कूल जाकर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए आपको जरूरी कागज जैसे आय प्रमाण पत्र, पता का प्रमाण और बच्चे की उम्र का प्रमाण स्कूल में जमा करना होगा। अगर समय पर ये सब नहीं किया गया तो सीट किसी और को दी जा सकती है।

Delhi EWS admission result 2025: अगर नाम नहीं आए तो क्या करें?

अगर पहले ड्रॉ में आपके बच्चे का नाम नहीं आता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आगे फिर से ड्रॉ हो सकते हैं, अगर सीटें बची हुई हों। इसलिए सलाह दी जाती है कि दिल्ली शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर नजर रखें और सभी नई जानकारियां देखते रहें।

Hindi News / Education News / Delhi School Admission 2025-26: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के बच्चों के लिए पहले ड्रॉ के नतीजे आज आएंगे, ऐसे कर पाएंगे चेक

ट्रेंडिंग वीडियो