बोर्ड या अन्य परीक्षाओं में लिखने के तरीके को अधिक प्रभावी बनाकर स्टूडेंट्स अच्छा मार्क्स स्कोर कर सकते हैं। परीक्षा में अपने राइटिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए और परीक्षा के प्रश्नों के जवाब कैसे देने हैं, इससे जुड़े 6 टिप्स (Board Exam Tips In Hindi) आज आपको बताएंगे।
प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें (Exam Tips: Read Questions Carefully)
आंसर लिखने से पहले सवाल को ठीक से पढ़ें और समझें। “व्याख्या करें, तुलना करें, उदाहरण सहित उत्तर दें”, इन पर ध्यान दें और पेंसिल से इन्हें अंडरलाइन कर लें। प्रश्न जैसे पूछे गए हैं, उत्तर वैसे ही दिए जाएं तो अंक पूरे मिलते हैं।
लिखने से पहले जवाब को मन में सोच लें (Think Before Writing)
सवाल को समझने के बाद लिखने से पहले अपने मन में एक फॉर्मेट तैयार कर लें और मुख्य बिंदुओं को सोच लें। इससे आपको क्रमबद्ध तरीके से लिखने में मदद मिलेगी। साथ गलतियां भी नहीं होंगे। सटीक आंसर दें (CBSE Board Exam Tips: Stick To The Point)
कई बार वर्ड लिमिट बढ़ाने के चक्कर में स्टूडेंट्स मुख्य बिंदुओं से भटक जाते हैं और आंसर को घुमा-घुमाकर लिखते हैं। इससे मार्क्स कट सकते हैं। इसलिए सही और सटीक आंसर देने की कोशिश करें।
साफ और सुंदर लिखें (Write Clean And Clear)
बोर्ड परीक्षा में साफ और सुंदर लिखने पर मार्क्स कम या ज्यादा हो सकते हैं। किसी भी सवाल का जवाब देते समय शब्दों के बीच स्पेस दें, हेडिंग और सब-हेडिंग आदि बातों का ध्यान रखें।
पैराग्राफ और बुलेट प्वॉइंट्स (Give Answers In Paragraph And Bullet Points)
लंबा पैराग्राफ लिखने से बचें। अपने आंसर को छोटे छोटे पैराग्राफ में बांटें। इससे आपका आंसर दिखने में सुंदर लगेगा और कॉपी जांचने वाले को भी आसानी होगी। वहीं संभव हो तो आंसर को बुलेट प्वॉइंट्स में लिखें।
उदाहरण और तथ्य जोड़ें (Use Examples And Facts)
आंसर को प्रभावी बनाने के लिए उदाहरण, केस स्टडी और आंकड़ों का उपयोग करें। साइंस के विषय में चित्र भी आपके आंसर को प्रभावी बनाने में मदद करेंगे। इससे उत्तर अधिक रोचक और प्रमाणिक बन जाएगा।