scriptजवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, जानें परिणाम आने के बाद की प्रक्रिया  | JNVs Result 2025 See the latest Update navodaya.gov.in | Patrika News
शिक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, जानें परिणाम आने के बाद की प्रक्रिया 

JNVs Result 2025: नवोदय विद्यालय समिति यानी एनवीएस (NVS) जल्द ही जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 और कक्षा 9वीं की परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

भारतFeb 18, 2025 / 04:37 pm

Shambhavi Shivani

JNVs Result 2025
JNVs Result 2025: नवोदय विद्यालय समिति यानी एनवीएस (NVS) जल्द ही जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 और कक्षा 9वीं की परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 
नवोदय विद्यालय समिति ने पूर्व में जो आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था, उसमें कहा गया था कि रिजल्ट की घोषणा फरवरी में की जाएगी। हालांकि तारीख और समय की घोषणा तो नहीं की गई थी, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। 
यह भी पढ़ें

डेंटल कोर्स करना है तो 18 फरवरी से करें आवेदन, इस तारीख को होगी परीक्षा

कब हुई थी परीक्षा?

कक्षा 6 के लिए परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की गई थी। वहीं कक्षा 9 के लिए परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की गई थी। इन दोनों ही कक्षाओं में दाखिले के लिए छात्रों का चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से करीब 50 हजार छात्रों का JNVs के लिए होगा। 
यह भी पढ़ें

IIT से पढ़े हैं देश के नए CEC, जानिए Gyanesh Kumar से जुड़ी ये 5 खास बात

इन डिटेल्स की मदद से देखें रिजल्ट 

JNVs का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां छात्र अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने के बाद रिजल्ट देख सकते हैं। 
रिजल्ट जारी होने के बाद इस प्रोसेस की मदद से देखें रिजल्ट- 

सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं

होमपेज पर कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए JNVST रिजल्ट लिंक खोजें और उसपर क्लिक करें
अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें

इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा, इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें
यह भी पढ़ें

ये 5 IIT हैं JEE Toppers की पहली पसंद

रिजल्ट आने के बाद क्या करें?

रिजल्ट जारी होने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पास करने वाले छात्रों को डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए छात्रों को आधार कार्ड, पिछले साल की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र आदि तैयार रखना होगा। 

Hindi News / Education News / जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, जानें परिणाम आने के बाद की प्रक्रिया 

ट्रेंडिंग वीडियो