scriptCBSE Exam Tips: 15 फरवरी से शुरू हैं बोर्ड परीक्षाएं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से लेकर तैयारी तक, काम आएंगे ये टिप्स | CBSE Exam Tips Planning and preparation for exam starts from 15 feb 2025 | Patrika News
शिक्षा

CBSE Exam Tips: 15 फरवरी से शुरू हैं बोर्ड परीक्षाएं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से लेकर तैयारी तक, काम आएंगे ये टिप्स

CBSE Exam Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

भारतFeb 04, 2025 / 11:55 am

Shambhavi Shivani

CBSE Exam Tips
CBSE Exam Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। परीक्षा 10:30 बजे शुरू होगी। 

कब से शुरू है परीक्षा?

सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच और 12वीं की 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच होगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हो जाएगी। परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें
 

आज से शुरू है SSC GD Constable Exam, परीक्षा समाप्त होने के बाद ही एग्जाम हॉल से निकल पाएंगे बाहर, यहां देखें एग्जाम गाइडलाइंस

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

-सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं

-होम पेज पर Pariksha Sangam का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें या आप डायरेक्ट सीबीएसई परीक्षा संगम वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर भी जा सकते हैं
-‘प्री एग्जाम एक्टिविटी’ ऑप्शन पर क्लिक करें 

-अब एक नया पेज खुलेगा, यहां एडमिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 

-अब लॉगिन पेज खुलेगा, लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन कर लें 

-अब एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें
यह भी पढ़ें
 

यूपी के इस कॉलेज ने दिए हैं देश को कई IAS-IPS | UP College

छात्रों के लिए खास दिशा-निर्देश 

किसी भी छात्र को 10:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी

सभी छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में आए और अपने साथ अपना ID कार्ड भी लाएं 
एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी जरूर लाएं 

एडमिट कार्ड पर जारी डिटेल्स अच्छे से चेक कर लें 

मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम प्रतिबंधित हैं 

छात्रों को व्हाट्सएप, टेलीग्राम, यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहें फैलाने या परीक्षा से संबंधित कोई भी सामग्री साझा करने से बचना चाहिए 
यह भी पढ़ें

बिहार का ये कॉलेज, देश-विदेश में भी है फेमस | Bihar College

एडमिट कार्ड पर होंगी ये जानकारी 

सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट्स का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र की जानकारी, सबजेक्ट वाइज एग्जाम डेट,परीक्षा का समय और रिपोर्टिंग टाइम आदि डिटेल्स दर्ज होंगी। 

बोर्ड परीक्षा में काम आएंगी ये टिप्स (CBSE Board Exam Tips) 

ऐसे चैप्टर को ज्यादा से ज्यादा कवर करें जो हाई वेटेज वाले हों 

ज्यादा से ज्यादा NCERT के प्रश्नों को हल करें और पिछले साल के प्रश्न बनाएं 
सभी विषयों के लिए समय निर्धारित कर लें और स्लॉट के अनुसार ही पढ़ाई करें 

कम समय में तैयारी के लिए की-प्वॉइंट्स और फॉर्मूला तैयार रखें

Hindi News / Education News / CBSE Exam Tips: 15 फरवरी से शुरू हैं बोर्ड परीक्षाएं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से लेकर तैयारी तक, काम आएंगे ये टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो