scriptCBSE का अहम निर्णय, 2026 से कक्षा 9 में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए दो-स्तरीय प्रणाली लागू, कक्षा 10 के लिए भी आया निर्णय | CBSEs important decision two level system for science and social sciences to be implemented in class 9 from 2026 | Patrika News
शिक्षा

CBSE का अहम निर्णय, 2026 से कक्षा 9 में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए दो-स्तरीय प्रणाली लागू, कक्षा 10 के लिए भी आया निर्णय

CBSE: वर्तमान में, CBSE केवल गणित की परीक्षा दो स्तरों में लेता है, और अब विज्ञान और सामाजिक विज्ञान को भी इसी ढांचे में शामिल किया जाएगा।

भारतFeb 24, 2025 / 02:24 pm

Anurag Animesh

CBSE

CBSE

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत 2026 से कक्षा 9 में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों को दो अलग-अलग कठिनाई स्तरों “Basic और Advanced” में पेश किया जाएगा। यह निर्णय राष्ट्रीय स्कूल बोर्ड की एक समिति द्वारा लिया गया था, और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड की अधिकृत समिति ने अब इसे मंजूरी दे दी है, जिससे अगले साल से यह लागू हो जाएगा। सीबीएसई छात्रों को कक्षा 9 में एक स्तर का चयन करने का विकल्प देगा। यह बदलाव कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 2028 से लागू होगा, जहां इन विषयों के लिए अतिरिक्त प्रश्नों या अलग-अलग प्रश्नपत्रों का विकल्प हो सकता है।
यह खबर पढ़ें:- UGC NET Result December 2024: परीक्षा में फेल होने के बाद आपके पास हैं ये ऑप्शन, जान लें सभी विकल्प

CBSE: विषयों को दो स्तरों में बांटा जाएगा


इस बदलाव का उद्देश्य National Education Policy (NEP) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप है, जो यह सुझाव देती है कि गणित और संबंधित विषयों का मूल्यांकन दो स्तरों पर किया जाए, ताकि छात्र अपनी पसंद के अनुसार “Basic या Advanced” स्तर का चुनाव कर सकें। इसका फायदा उन छात्रों को हो सकता है, जो प्रवेश परीक्षा जैसे संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी करना चाहते हैं, क्योंकि Advanced स्तर के विषय छात्रों को बेहतर तैयारी में मदद करेंगे।
यह खबर पढ़ें:- REET Exam 2025: रीट परीक्षा में भूलकर भी ना ले जाएं ये सामान वर्ना टूट जाएगा अध्यापक बनने का सपना, जान लें ड्रेस कोड

NCERT: गणित की परीक्षा पहले से दो स्तरों में हो रही है


वर्तमान में, CBSE केवल गणित की परीक्षा दो स्तरों में लेता है, और अब विज्ञान और सामाजिक विज्ञान को भी इसी ढांचे में शामिल किया जाएगा। इस संदर्भ में, National Council of Educational Research and Training (NCERT) को नई पाठ्यपुस्तकें तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें Advanced स्तर के लिए अतिरिक्त सामग्री शामिल होगी। यह पाठ्यपुस्तकें National Curriculum Framework 2023 के अनुसार तैयार की जाएंगी। उम्मीद की जा रही है कि कक्षा 9 के लिए नई किताबें 2026-27 सत्र से पहले उपलब्ध हो जाएंगी।
यह खबर पढ़ें:- BEd: एक वर्षीय बीएड डिग्री प्रोग्राम फिर से शुरू, पीजी के बाद एक साल का होगा बीएड, केंद्र सरकार की मंजूरी

पढ़ाई का प्रेशर कम होगा-CBSE


सोशल साइंस और साइंस को Basic और Advanced लेवल लाने का मकसद यह है कि छात्र पर उन विषयों में पढ़ाई का प्रेशर कम हो। जिनमें उनकी दिलचस्पी नहीं और वो आगे उनकी पढ़ाई नहीं करना चाहते है। जो उस विषय की पढ़ाई आगे करना चाहते हैं, वो इस विषय को Advanced लेवल में बेहतर ढंग से पढ़ सकते हैं।

Hindi News / Education News / CBSE का अहम निर्णय, 2026 से कक्षा 9 में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए दो-स्तरीय प्रणाली लागू, कक्षा 10 के लिए भी आया निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो