scriptICSI CS June 2025 Exam Date: सीएस जून 2025 परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, इस तारीख से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन | ICSI CS June 2025 Exam Date Datesheet released for CS June 2025 exam registration will ends on 31 January | Patrika News
शिक्षा

ICSI CS June 2025 Exam Date: सीएस जून 2025 परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, इस तारीख से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

ICSI CS June 2025: परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक…

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 04:29 pm

Anurag Animesh

ICSI CS June 2025 Exam Date

ICSI CS June 2025 Exam Date

ICSI CS June 2025 परीक्षा को लेकर अहम अपडेट आ गया है। Institute of Company Secretaries of India (ICSI) ने जून 2025 सेशन के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा शेड्यूल कंपनी सेक्रेटरी (CS) एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल के लिए जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- School Holidays January 2025: जनवरी महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां,15 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे स्कूल

CS June 2025 Exam Date: इस तारीख को होगा परीक्षा का आयोजन


ICSI CS June 2025 Exam का आयोजन 1 जून 2025 से 10 जून 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक है। परीक्षा के समय के अलावा प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए उम्मीदवारों को 15 मिनट का अधिक समय दिया जाएगा। परीक्षा से कुछ दिनों पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC Protest: क्यों BPSC अभ्यर्थी कर रहे हैं विरोध, क्या है उनकी मांगे, जानिए अब तक की पूरी कहानी

ICSI CS June 2025 Exam Date: ऐसे चेक कर सकते हैं डेटशीट


डेटशीट देखने के लिए सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Latest @ ICSI टैब पर क्लिक करना होगा।


इसके बाद स्टूडेंट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


इसके बाद CA June 2025 परीक्षा टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद डेटशीट की pdf स्क्रीन पर खुल जाएगी।


डाउनलोड के ऑप्शन से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:- BPSC Exam: पटना के जिस परीक्षा सेंटर पर मचा था बवाल, वहां की रद्द परीक्षा अब इतने केंद्रों पर होगी

ICSI: इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन


ICSI CS June 2025 Exam 2025 के लिए सिंगल मॉड्यूल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है। आवेदन 31 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है। इसके साथ ही ICSI CS June 2025 के लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया 26 फरवरी 2025 से शुरू होगी।

Hindi News / Education News / ICSI CS June 2025 Exam Date: सीएस जून 2025 परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, इस तारीख से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो