IIM Lucknow: इतना लाख रहा औसत पैकेज
संस्थान के मुताबिक, छात्रों को कंसल्टिंग, फाइनेंस, जनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सेल्स और मार्केटिंग, ऑपरेशंस, रिटेल और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा। इस बार सबसे ज्यादा घरेलू सैलरी पैकेज 75 लाख रुपये सालाना और अंतरराष्ट्रीय सैलरी पैकेज 65 लाख रुपये सालाना रहा। इसके साथ ही औसत पैकेज 32.3 लाख रुपये सालाना रहा।
IIM Lucknow: इन MNCs ने ऑफर की नौकरी
इस प्लेसमेंट में कई बड़ी कंपनियों के साथ-साथ नई कंपनियों ने भी हिस्सा लिया। एक्सेंचर, अदानी ग्रुप, आदित्य बिड़ला ग्रुप, अमेज़न, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, डेलॉयट, ईवाई, गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन, मैकिन्से एंड कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट, प्रॉक्टर एंड गैंबल, पीडब्ल्यूसी, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज और ज़ोमैटो जैसी बड़ी कंपनियों ने छात्रों को नौकरी दी।
IIM Lucknow: इन कंपनियों ने दी नौकरी
साथ ही, एथर एनर्जी, BPCL, क्रिसिल, डीबीएस बैंक, जीएमआर ग्रुप, HPCL, जेफरीज, लावा, मारुति सुजुकी, मैनकाइंड फार्मा, फोनपे, पर्पल, टेस्को, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों ने भी इस बार पहली बार हिस्सा लिया, जिससे छात्रों को भारत और विदेश में काम करने के अच्छे मौके मिले।
IIM Lucknow: कॉलेज का यह बयान
IIM Lucknow की प्लेसमेंट की सफलता पर छात्र मामलों और प्लेसमेंट की प्रमुख प्रोफेसर प्रियंका शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह हमारे कोर्स की मजबूती को दिखाता है। थ्योरी और प्रैक्टिकल का अच्छा अनुभव देकर हम अपने छात्रों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करते हैं। हमें उम्मीद है कि आगे भी हमारे छात्रों की बड़ी कामयाबी देखने को मिलेगी।