scriptIIT Delhi आज जारी करेगा IIT JAM 2025 रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम   | IIT JAM 2025 Result date announced By IIT delhi Check on jam2025.iitd.ac.in | Patrika News
शिक्षा

IIT Delhi आज जारी करेगा IIT JAM 2025 रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम  

IIT JAM 2025: आईआईटी दिल्ली 18 मार्च 2025 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) 2025 के परिणाम घोषित करेगा। रिजल्ट संबंधित सभी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-

भारतMar 18, 2025 / 10:30 am

Shambhavi Shivani

IIT JAM 2025
IIT JAM 2025: आईआईटी जैम की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) आज यानी कि 18 मार्च 2025 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) 2025 के परिणाम घोषित करेगा। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं।

आईआईटी दिल्ली ने जारी किया नोटिस

आईआईटी दिल्ली ने इस संबंध में नोटिस जारी कर छात्रों को सूचित किया। जारी नोटिस के मुताबिक, परिणाम 18 मार्च 2025 को जारी किए जाएंगे। प्रत्येक टेस्ट पेपर के लिए, सभी उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर एक अखिल भारतीय रैंक (AIR) दी जाएगी। नोटिस में कहा गया, “ योग्य उम्मीदवार 24 मार्च से 31 जुलाई 2025 तक अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें उनकी अखिल भारतीय रैंक शामिल होगी।”
यह भी पढ़ें

2002 बैच के IFS जेपी सिंह, जिन पर John Abraham ने बनाई फिल्म, देशभक्ति से लबरेज है इनकी कहानी

नोट कर लें महत्वपूर्ण तिथियां 

स्कोरकार्ड होगा जारी- 24 मार्च 2025 

प्रवेश के लिए आवेदन पत्र- 26 मार्च से 9 अप्रैल 

पहली प्रवेश सूचि की घोषणा- 26 मई 2025 

प्रथम प्रवेश सूची के लिए सीट बुकिंग शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि- 30 मई 2025
निकासी विकल्प का खुलना और बंद होना: 07 जून- 07 जुलाई 2025

यह भी पढ़ें

Nagpur College: कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में आईआईटी को टक्कर देता है नागपुर का ये कॉलेज

कहां चेक करें रिजल्ट 

आधिकारिक वेबसाइट: jam2025.iitd.ac.in

JOAPS Portal: आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है 

ऐसे चेक करें परिणाम (IIT JAM 2025 Result: How To Download) 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं
यहां होमपेज आईआईटी जैम के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें 

लॉगिन करने के बाद अपना क्रेडेंशियल्स डालें 

इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 

इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें 

Hindi News / Education News / IIT Delhi आज जारी करेगा IIT JAM 2025 रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम  

ट्रेंडिंग वीडियो