scriptIIT JAM Result 2025 हुआ जारी, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें नतीजे | IIT JAM Result 2025 released check results directly from jam2025.iitd.ac.in | Patrika News
शिक्षा

IIT JAM Result 2025 हुआ जारी, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें नतीजे

IIT JAM Result 2025: IIT दिल्ली 24 मार्च 2025 को JAM 2025 का स्कोरकार्ड जारी करेगा। अभ्यर्थी इसे 24 मार्च से 31 जुलाई 2025 तक डाउनलोड कर सकेंगे।

भारतMar 18, 2025 / 03:36 pm

Anurag Animesh

IIT JAM Result 2025

IIT JAM Result 2025

IIT JAM Result का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरुरी अपडेट सामने आ गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने 18 मार्च 2025 को जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2025) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। JAM Result 2025 के लिए उम्मीदवारों को अपना नामांकन, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होना होगा।
सीधे इस लिंक से चेक करें रिजल्ट- IIT JAM Result 2025

यह खबर पढ़ें:- REET 2025: कब तक जारी होगा REET Answer Key? ऐसे इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

IIT JAM Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट


रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले JAM 2025 की आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitd.ac.in पर जाना होगा।

होमपेज पर दिए गए IIT JAM 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।


अपना नामांकन संख्या, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।


स्क्रीन पर आपका परिणाम दिख जाएगा।


स्कोरकार्ड डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
यह खबर पढ़ें:- AIIMS NORCET 8: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया का समय हो रहा खत्म, जल्द ऐसे करें आवेदन

IIT JAM Result: कब जारी होगा स्कोरकार्ड?


IIT दिल्ली 24 मार्च 2025 को JAM 2025 का स्कोरकार्ड जारी करेगा। अभ्यर्थी इसे 24 मार्च से 31 जुलाई 2025 तक डाउनलोड कर सकेंगे। यह परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य 22 IITs और अन्य भागीदार संस्थानों में M.Sc., M.Sc, Ph.D. संयुक्त कोर्सों में एडमिशन देना है।

इन आईआईटी में मिलेगा दाखिला


JAM के स्कोर के आधार पर 2025-2026 शैक्षणिक वर्ष के लिए 89 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों में एडमिशन मिलेगा। नीचे दिए गए आईआईटी में विभिन्न पीजी प्रोग्रामों में 3,000 से अधिक स्थानों पर एडमिशन मिलेगा।
आईआईटी भिलाई

आईआईटी भुवनेश्वर

आईआईटी बॉम्बे

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी (ISM) धनबाद

आईआईटी गांधीनगर

आईआईटी हैदराबाद

आईआईटी पटना

आईआईटी रुड़की

आईआईटी रोपड़

आईआईटी तिरुपति

आईआईटी (BHU) वाराणसी
आईआईटी इंदौर

आईआईटी जम्मू

आईआईटी गुवाहाटी

आईआईटी मद्रास

आईआईटी मंडी

आईआईटी जोधपुर

आईआईटी कानपुर

आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी पलक्कड़

यह खबर पढ़ें:- UP Police Constable Result: देखें यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट, जानें कितना रहा कटऑफ

Hindi News / Education News / IIT JAM Result 2025 हुआ जारी, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें नतीजे

ट्रेंडिंग वीडियो