scriptJEE Advanced Admit Card: जेईई एडवांस एडमिट कार्ड आज होगा जारी, नाम, रोल नंबर समेत ये जानकारी चेक कर लें | JEE Advanced Admit Card Out Today Download from jeeadv.ac.in | Patrika News
शिक्षा

JEE Advanced Admit Card: जेईई एडवांस एडमिट कार्ड आज होगा जारी, नाम, रोल नंबर समेत ये जानकारी चेक कर लें

JEE Advanced Admit Card: जेईई एडवांस परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ध्यान दें, आज परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

भारतMay 12, 2025 / 11:10 am

Shambhavi Shivani

JEE Advanced Admit Card
JEE Advanced Admit Card: जेईई एडवांस परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ध्यान दें, आज परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 18 मई को देशभर के कई सेंटर्स पर किया जाएगा। IIT Kanpur की ओर से एडमिट कार्ड jeeadv.ac.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा। 

18 मई को होगी परीक्षा 

जेईई एडवांस परीक्षा 2025 18 मई को दो पेपर में आयोजित की जाएगी, पेपर 1 और पेपर 2। जहां एक तरफ पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। दोनों ही पेपर तीन तीन घंटे को होगा। अलग अलग सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित को कवर किया जाएगा। ये परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। 
यह भी पढ़ें

रेलवे के 9970 पदों पर भर्ती, कमजोर आंख वाले नहीं कर पाएंगे आवेदन, शैक्षणिक योग्यता के साथ ये शर्त भी जरूरी

एडमिट कार्ड पर होंगी ये जानकारी 

एडमिट कार्ड पर छात्रों का नाम, रोल नंबर,आवेदन संख्या, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, कैंडिडेट्स का पता और उसकी श्रेणी, परीक्षा का नाम और पता आदि जैसे डिटेल्स दर्ज होंगे। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद इन सभी जानकारी को चेक कर लें। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर एनटीए से संपर्क कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी लेकर पहुंचें परीक्षा केंद्र

आईआईटी कानपुर ने कहा कि परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। परीक्षा केंद्र पर छात्र एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, स्कूल/कॉलेज आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ पहुंचें। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (JEE Advanced 2025 Admit Card) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यहां जेईई एडवांस एडमिट कार्ड का लिंक दिया होगा
  • इस लिंक पर क्लिक करें 
  • लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें 
  • इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें 
यह भी पढ़ें

Territorial Army Job Vacancy: टेरिटोरियल आर्मी के 19 पदों पर होगी भर्ती, जानिए शैक्षणिक योग्यता

परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए चाहिए इतने अंक 

जेईई मेन में पास करने वाले कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस के क्वालिफाइंग मार्क्स का पता होना चाहिए। आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए कैंडिडेट्स का जेईई एडवांस परीक्षा पास करना जरूरी है। पिछले वर्ष का कटऑफ देखें तो जेईई एडवांस के लिए उपस्थित होने के लिए कैंडिडेट्स को JEE Main में 93.1023262 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर प्राप्त करना जरूरी था। इसी के साथ छात्रों का शीर्ष 250000 रैंक के भीतर आना भी जरूरी था।

Hindi News / Education News / JEE Advanced Admit Card: जेईई एडवांस एडमिट कार्ड आज होगा जारी, नाम, रोल नंबर समेत ये जानकारी चेक कर लें

ट्रेंडिंग वीडियो