JEE Main Cut Off 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। परिणाम जारी करने के साथ ही NTA ने JEE Advance 2025 की क्वालिफाइंग कटऑफ, शीर्ष स्कोर की अखिल भारतीय रैंक (AIR) और राज्यवार टॉपर लिस्ट जारी कर दिया है।
JEE Main Session 2 2025 2-9 अप्रैल तक भारत के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था। बीई और बीटेक के लिए बड़ी संख्या ने इस परीक्षा में भाग लिया। कुल मिलाकर 15,39,848 कैंडिडेट्स ने जनवरी और अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जबकि 14,75,103 कैंडिडेट्स ने वास्तव में दोनों फेज की परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 8,33,536 कैंडिडेट्स ने दोनों सत्रों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और करीब 7,75,383 दोनों अटेंप्ट में उपस्थित हुए।
जेईई एडवांस के लिए कैटेगरी वाइज क्वालिफाइंग कटऑफ के साथ परिणाम घोषित किए गए हैं। इस साल 24 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया। इनमें से राजस्थान ने पहले 7 स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जो किसी भी राज्य का सबसे अधिक है। वहीं उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और तेलंगाना ने तीन-तीन उम्मीदवारों को परफेक्ट स्कोर की लिस्ट में शामिल किया।
जेईई मेन सेशन 2 के परिणाम जारी होने के बाद कैंडिडेट्स का अगला फोकस JEE Advanced परीक्षा पर रहेगा। इसके बाद छात्र संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे। बता दें, जोसा काउंसलिंग से एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई सहित प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है।
Hindi News / Education News / JEE Main Cut Off 2025: जेईई मेन कटऑफ 2025: लेना है भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला, यहां देखें क्वालिफाइंग मार्क्स