scriptJEE Main Result 2025: राजस्थान के 5 स्टूडेंट्स ने बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह, यहां देखें सभी के नाम | JEE Main Result 2025 Rajasthan Ayush Singhal Top see the list | Patrika News
शिक्षा

JEE Main Result 2025: राजस्थान के 5 स्टूडेंट्स ने बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह, यहां देखें सभी के नाम

JEE Main Result 2025: मंगलवार को जेईई मेन का रिजल्ट जारी किया गया। इस बार जेईई मेन परीक्षा सत्र 1 में 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।

भारतFeb 12, 2025 / 09:57 am

Shambhavi Shivani

JEE Main Result 2025
JEE Main Result 2025: मंगलवार को जेईई मेन का रिजल्ट जारी किया गया। इस बार जेईई मेन परीक्षा सत्र 1 में 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वालों में पांच अभ्यर्थी राजस्थान के हैं। सत्र-1 की परीक्षा के लिए कुल 13,11,544 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 12,58,136 (95.93 फीसदी) अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स कम समय में इस तरह से करें परीक्षा की तैयारी, भूल से भी न करें ये गलती

राजस्थान के टॉपर्स 

आयुष सिंघल, राजस्थान 

रजित गुप्ता, राजस्थान 

सक्षम जिंदल, राजस्थान 

अर्णव सिंह, राजस्थान

एस.एम. प्रकाश बेहरा, राजस्थान

यह भी पढ़ें
 

बिहार के इस जिले के लोग सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे होते हैं | Bihar Most Educated District

विकल्प खत्म करने का प्रभाव स्कोरकार्ड पर दिखा: एक्सपर्ट

पत्रिका अखबार से बातचीत में एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन के पेपर पेटर्न में प्रश्नपत्र के पार्ट-बी में विकल्पों की सुविधा समाप्त करने का असर स्कोर कार्ड पर पड़ा है। वर्ष 2023 में अभ्यर्थियों को 100 पर्सेंटाइल हासिल हुए थे, जो इस बार घटकर 14 रह गए। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि COVID 19 के दौरान जेईई मेन परीक्षा में विकल्प को जोड़ा गया था। लेकिन इस साल से परीक्षा में ऑप्शनल प्रश्नों की सुविधा को खत्म कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

Artificial Intelligence: करियर में ग्रोथ के लिए कैसे करें एआई का इस्तेमाल, कोर्स से लेकर फायदे-नुकसान तक…यहां देखें

कब होगी जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा? (JEE Main Session 2 Exam Date) 

जेईई मेन का दूसरा सत्र 1-8 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। जेईई मेन के दोनों सत्र की परीक्षाओं के बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। इसके जरिए 2.5 लाख स्टूडेंट्स जॉइंट एंट्रेस एग्जाम एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई करेंगे।

यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट (JEE Main Result 2025 Toppers List) 

1. आयुष सिंघल, राजस्थान 

2. कुशाग्र गुप्ता, कर्नाटक 

3. दक्ष, दिल्ली 

4. हर्ष झा, दिल्ली 

5. रजित गुप्ता, राजस्थान 
6. श्रेयस लोहिया, उत्तर प्रदेश 

7. सक्षम जिंदल, राजस्थान 

8. सौरव, उत्तर प्रदेश 

9. विशाद जैन, महाराष्ट्र 

10. अर्णव सिंह, राजस्थान 

11. शिवेन विकास तोषनीवाल, गुजरात 

12. साई मनोग्ना गुथिकोंडा, आंध्र प्रदेश 
13. एस.एम. प्रकाश बेहरा, राजस्थान 

14. बानी ब्रता माजी, तेलंगाना 

राजस्थान के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज 

जेईई मेन रिजल्ट के आधार पर देश के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), सरकारी वित्तपोषित प्रौद्योगिकी संस्थान (GFTI) सहित अन्य प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी दाखिला मिलता है। यदि आप भी जेईई मेन रिजल्ट के बाद राजस्थान के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो यहां देखें-
आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) 

-MNIT Jaipur

-राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU Rajasthan)

-बीकानेर कॉलेज

-LNMIIT Jaipur

Hindi News / Education News / JEE Main Result 2025: राजस्थान के 5 स्टूडेंट्स ने बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह, यहां देखें सभी के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो