scriptRajasthan University: राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी के खिलाफ UGC का बड़ा एक्शन, छात्रों को किया सूचित | UGC Take Action Against Rajasthan University JJT University JhunJhunu | Patrika News
शिक्षा

Rajasthan University: राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी के खिलाफ UGC का बड़ा एक्शन, छात्रों को किया सूचित

UGC Take Action Against Rajasthan University: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी के खिलाफ नोटिस जारी किया है। यहां देखें नोटिस-

झुंझुनूFeb 12, 2025 / 03:50 pm

Shambhavi Shivani

Rajasthan University
UGC Take Action Against Rajasthan University: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी के खिलाफ नोटिस जारी किया है। राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय के खिलाफ UGC ने सख्त एक्शन लेते हुए इस यूनिवर्सिटी की को अगले पांच वर्षों के लिए पीएचडी कार्यक्रम में छात्रों को प्रवेश देने से प्रतिबंधित कर दिया है।

यूजीसी नियमों का पालन करना है जरूरी

पीएचडी प्रोग्राम चलाने के लिए प्रत्येक यूनिवर्सिटी को यूजीसी की गाइडलाइंस का पालन करना होता है। इनमें पीएचडी प्रवेश के नियम, शोध पत्र प्रकाशित करने की अनिवार्यता और थीसिस जमा करने के नियम शामिल हैं। यदि कोई यूनिवर्सिटी इन नियमों का पालन नहीं करती है तो यूजीसी उसकी मान्यता को रद्द कर सकता है। 
यह भी पढ़ें

जयपुर के आयुष सिंघल का 100 पर्सेंटाइल, इस खास रणनीति से की थी तैयारी

तीन यूनिवर्सिटी पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

फेक डिग्री और नियमों का पालन न करने के मामले में इससे पहले भी राजस्थान के अलग-अलग जिलों में शिक्षण संस्थानों पर कार्रवाई की गई। जनवरी महीने में राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों को अगले 5 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था। इनमें OPJS यूनिवर्सिटी (चूरू), सनराइज यूनिवर्सिटी (अलवर) और सिंघानिया यूनिवर्सिटी (झुंझुनूं) शामिल थे। 

Hindi News / Education News / Rajasthan University: राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी के खिलाफ UGC का बड़ा एक्शन, छात्रों को किया सूचित

ट्रेंडिंग वीडियो