SAIL Vacancy 2025: इतने पदों पर होनी है भर्ती
SAIL, भारत सरकार की महारत्न कंपनी है, जो सरकारी क्षेत्र में डॉक्टरों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 12 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें जीडीएमओ, स्पेशलिस्ट (बर्न), स्पेशलिस्ट (सर्जरी), स्पेशलिस्ट (पब्लिक हेल्थ) जैसे पद शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
SAIL Vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो जीडीएमओ पद के लिए एमबीबीएस की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के लिए संबंधित विषय में एमबीबीएस के साथ पीजी डिप्लोमा/डिग्री या एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी/प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की डिग्री आवश्यक है। इसके लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 69 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 6 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
SAIL Vacancy 2025: इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 90,000 रुपये से 2,50,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए इंटरव्यू की तिथियां 21 और 22 फरवरी 2025 निर्धारित की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक “ऑफिस ऑफ सीएमओ, डीएसपी मैन हॉस्पिटल, दुर्गापुर-713205, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल” पर रिपोर्ट करना होगा।