scriptJEECUP Counselling 2025: UP JEE पॉलिटेक्निक राउंड 1 परीक्षा का परिणाम आज होगा जारी, इस वेबसाइट से देख सकेंगे नतीजे | JEECUP Counselling 2025 UP JEE Polytechnic Round 1 exam result will be released today results check from jeecup.admissions.nic.in | Patrika News
शिक्षा

JEECUP Counselling 2025: UP JEE पॉलिटेक्निक राउंड 1 परीक्षा का परिणाम आज होगा जारी, इस वेबसाइट से देख सकेंगे नतीजे

JEECUP Counselling: पहले तीन राउंड की काउंसलिंग सिर्फ उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासियों के लिए आयोजित की जा रही है। अन्य राज्यों के छात्र राउंड 4 से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे, जिसकी तारीख जल्द जारी की जाएगी।

लखनऊJul 03, 2025 / 09:41 am

Anurag Animesh

Counseling: इंजीनियरिंग के पहले राउंड में 5843 सीटें अलॉट, अब 8 जुलाई से होगा दूसरा काउंसलिंग

इंजीनियरिंग के पहले राउंड में की कॉउंसलिंग(Photo Patrika)

JEECUP Counselling 2025: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) आज, 3 जुलाई 2025 को JEECUP 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने UPJEE पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है और विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी की है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। JEECUP यानी उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) एक राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिला मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें:- IIT परीक्षा में Sundar Pichai की कितनी रैंक आई थी?

JEECUP 2025 राउंड 1 के बाद की महत्वपूर्ण तिथियां

राउंड 1 सीट अलॉटमेंट के बाद, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए टाइम-टेबल के अनुसार अगले चरणों को पूरा करना होगा।
प्रक्रियातारीख
Freeze/Float विकल्प चुनना और फीस जमा करना4 जुलाई – 6 जुलाई 2025
दस्तावेज़ सत्यापन (सिर्फ Freeze चुनने वालों के लिए)4 जुलाई – 7 जुलाई 2025 (शाम 6 बजे तक)
राउंड 1 से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख8 जुलाई 2025
राउंड 2 के लिए विकल्प भरना9 जुलाई – 11 जुलाई 2025
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट12 जुलाई 2025

JEECUP Counselling 2025: केवल यूपी निवासियों के लिए पहले 3 राउंड

पहले तीन राउंड की काउंसलिंग सिर्फ उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासियों के लिए आयोजित की जा रही है। अन्य राज्यों के छात्र राउंड 4 से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे, जिसकी तारीख जल्द जारी की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- IBPS PO Notification 2025: आईबीपीएस ने पीओ पद के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 5208 सीटों पर होगी भर्ती, बदल गया एग्जाम पैटर्न

कैसे देखें JEECUP 2025 का राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “JEECUP Round 1 Seat Allotment Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अपनी एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
स्क्रीन पर दिखाई दे रही सीट अलॉटमेंट जानकारी को देखें।
भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड और प्रिंट कर लें।

Hindi News / Education News / JEECUP Counselling 2025: UP JEE पॉलिटेक्निक राउंड 1 परीक्षा का परिणाम आज होगा जारी, इस वेबसाइट से देख सकेंगे नतीजे

ट्रेंडिंग वीडियो