PSPCL Job Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
असिस्टेंट लाइनमैन पद के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, अभ्यर्थी के पास लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया है, वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजाबी भाषा का ज्ञान भी अनिवार्य शर्तों में शामिल किया गया है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। PSPCL Job Vacancy 2025
Job Vacancy 2025: इतनी होनी चाहिए उम्र सीमा
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। यह गणना 1 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 19,990 रुपये वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती के माधयम से 2500 सीटों के लिए भर्ती की जाएगी।