CG Board Exam 2025: बच्चो की नहीं हुई तयारी
इस साल बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होना है। ऐसे में यह रिजल्ट शिक्षा विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ाने वाला है। कमजोर विद्यालयों में
विद्यार्थियों के रेमेडियल कक्षा शुरु करने और मेघावी बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं प्रारंभ करने का दावा शिक्षा विभाग के अफसर कर रहे हैं लेकिन यह धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि वर्तमान में चुनावी दौर चल रहा है।
निकाय चुनाव कराने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। अब सामने मतगणना और फिर इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। इससे शिक्षकाें की सामान्य पढ़ाई ही प्रभावित हो रही है। एक्सट्रा क्लासेस की बात तो समझ से परे हैं। इधर शिक्षा विभाग से जारी आंकड़ों में यह दावा किया जा रहा है कि 121
विद्यालयाें में कमजोर विद्यािर्थयों का रिजल्ट सुधारने के लिए रेमेडियल क्लास प्रारंभ कर दी गई है तो मेघावी बच्चों के लिए भी विशेष कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। उधर अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट सुधारने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया है।
बोर्ड परीक्षा के लिए अब समय नहीं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इसमें कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च से होगी। वहीं कक्षा 10वीं के बच्चे तीन मार्च को पहला पर्चा हल करेंगे। परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक चलेगी। इस साल जिले की सरकारी स्कूलों के 25,987 बच्चे 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा करीब दो हजार बच्चे निजी स्कूलों से और स्वाध्यायी होंगे।