4 जुलाई तक करनी होगी रिपोर्टिंग
ऑनलाइन रिपोर्टिंग 2 जुलाई से 4 जुलाई 2025 तक की जा सकती है। इसमें फीस भरने, डॉक्यूमेंट अपलोड करने और कैंडिडेट द्वारा किसी सवाल का जवाब देने जैसी चीजें शामिल है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2025 है। इसमें कोई दिक्कत आने पर उसे 5 जुलाई 2025 को ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा सीट विदड्राल करने की अंतिम तारीख भी 5 जुलाई ही है। सीट पाने वाले छात्रों को अगर अपनी सीट रखनी है तो उन्हें अपनी सीट को फ्रीज करना होगा और नहीं रखनी तो वह उसे फ्लोट या स्लाइड कर सकते है। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय के अंदर अंदर अपनी सीट एक्सेप्ट करनी होगी। बाद में फीस भर के आवश्यक डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाने होंगे। ऐसे चेक करे मेरिट लिस्ट में अपना नाम
आपको सिट अलॉट हुई है या नहीं यह जानने के लिए
- सबसे पहले JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए (josaa.nic.in )
- इसके बाद होम पेज पर दिख रहे JoSAA Counselling 2025 Round 3 seat allotment result पर क्लिक करें
- सामने खुले नए पेज पर अपनी लॉगइन डिटेल्स डालें।
- डिटेल डाल कर सबमिट करने ही आपको अलॉटमेंट रिजल्ट दिख जाएगा।
6 तारीख को जारी होगा राउंड 4 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट
JoSAA राउंड 4 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 6 जुलाई को जारी किया जाएगा। जिसके बाद 6 जुलाई से 9 जुलाई तक उम्मीदवार ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई होगी।
इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन
देश के कुल 127 संस्थानों में एडमिशन के लिए JoSAA काउंसलिंग 2025-26 आयोजित की जा रही है। इन 127 संस्थानों में 23 आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी), 31 एनआईटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर, 26 आईआईआईटी ( इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) और 47 अन्य सरकारी फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट शामिल है।