KVS Admissions 2025: आवेदन की अंतिम तारीख
कक्षा पहली में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 मार्च 2025 तक किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित विद्यार्थियों की पहली लिस्ट 26 मार्च 2025 को जारी होगी। पूरी एडमिशन प्रक्रिया मई 2025 तक समाप्त कर दी जाएगी। इसी दौरान बाल वाटिका की कक्षाओं में भी दाखिले की प्रक्रिया चलेगी।
Kendriya Vidyalaya Admission: ये तय की गई है उम्र सीमा
उम्र सीमा की बात करें तो केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक कम से कम 6 साल होनी चाहिए। वहीं बाल वाटिका के लिए उम्र सीमा, बाल वाटिका-1 : 3 से 4 वर्ष, बाल वाटिका-2 : 4 से 5 वर्ष
बाल वाटिका-3 : 5 से 6 वर्ष तय किया गया है।
KVS Admissions 2025: ऑफलाइन आवेदन की सुविधा
बाल वाटिका-2 और 3 (जहां ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं है), कक्षा II से ऊपर की खाली सीटों (कक्षा XI को छोड़कर) के लिए आवेदन 4 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन मोड में लिए जाएंगे। इसके लिए अभिभावकों को निर्धारित फॉर्म भरकर संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल कार्यालय में जमा करना होगा।