scriptKVS Admissions 2025: केंद्रीय विद्यालय और बाल वाटिका में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस तारीख से हो रहा शुरू, जानें सभी जरुरी डिटेल्स | KVS Admissions 2025 Application process for admission in Kendriya Vidyalaya and Bal Vatika is starting from 7 march | Patrika News
शिक्षा

KVS Admissions 2025: केंद्रीय विद्यालय और बाल वाटिका में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस तारीख से हो रहा शुरू, जानें सभी जरुरी डिटेल्स

KVS Admissions 2025: उम्र सीमा की बात करें तो केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक कम से कम 6 साल होनी चाहिए।

भारतMar 06, 2025 / 03:45 pm

Anurag Animesh

KVS Admissions 2025

KVS Admissions 2025

Kendriya Vidyalaya Admission: केंद्रीय विद्यालय(KVS) में दाखिले के लिए अहम अपडेट सामने आ गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय विद्यालय की पहली कक्षा और बाल वाटिका (1, 2 और 3) में एडमिशन प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। इच्छुक अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

यह खबर पढ़ें:- Delhi School Admission 2025-26: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के बच्चों के लिए पहले ड्रॉ के नतीजे आज आएंगे, ऐसे कर पाएंगे चेक

KVS Admissions 2025: आवेदन की अंतिम तारीख


कक्षा पहली में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 मार्च 2025 तक किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित विद्यार्थियों की पहली लिस्ट 26 मार्च 2025 को जारी होगी। पूरी एडमिशन प्रक्रिया मई 2025 तक समाप्त कर दी जाएगी। इसी दौरान बाल वाटिका की कक्षाओं में भी दाखिले की प्रक्रिया चलेगी।
यह खबर पढ़ें:- ये हैं देश के टॉप IIT, यहां होता है जमकर प्लेसमेंट

Kendriya Vidyalaya Admission: ये तय की गई है उम्र सीमा


उम्र सीमा की बात करें तो केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक कम से कम 6 साल होनी चाहिए। वहीं बाल वाटिका के लिए उम्र सीमा, बाल वाटिका-1 : 3 से 4 वर्ष, बाल वाटिका-2 : 4 से 5 वर्ष
बाल वाटिका-3 : 5 से 6 वर्ष तय किया गया है।

KVS Admissions 2025: ऑफलाइन आवेदन की सुविधा


बाल वाटिका-2 और 3 (जहां ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं है), कक्षा II से ऊपर की खाली सीटों (कक्षा XI को छोड़कर) के लिए आवेदन 4 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन मोड में लिए जाएंगे। इसके लिए अभिभावकों को निर्धारित फॉर्म भरकर संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल कार्यालय में जमा करना होगा।

Hindi News / Education News / KVS Admissions 2025: केंद्रीय विद्यालय और बाल वाटिका में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस तारीख से हो रहा शुरू, जानें सभी जरुरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो