RRB लेगा परीक्षा
इसके साथ ही, भारतीय रेलवे ने विभागीय प्रमोशन परीक्षाओं की जिम्मेदारी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) को सौंपने का फैसला किया है। आरआरबी अब तक कई बड़ी परीक्षाएं, जैसे सहायक लोको पायलट, आरपीएफ एसआई, कांस्टेबल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क पदों के लिए सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है। आरआरबी द्वारा कराई गई परीक्षाएं पारदर्शी और सुरक्षित मानी जाती हैं, इसलिए विभागीय प्रमोशन के लिए भी इसी प्रणाली को अपनाने का निर्णय लिया गया है।
Indian Railways Group C: वरिष्ठ रेल अधिकारियों किया गया गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, यह कदम हाल ही में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में लोको पायलट की पदोन्नति परीक्षा में पेपर लीक की घटना के बाद उठाया गया है। इस मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए दो वरिष्ठ रेल अधिकारियों समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस परीक्षा के सफल अभ्यर्थी चीफ लोको इंस्पेक्टर (सीएलआई) के पद पर प्रमोट होने वाले थे।
Group C Exam: रेलवे में करीब 13 लाख कर्मचारी कार्यरत
भारतीय रेलवे में करीब 13 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं और अब उनकी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी की निगरानी में आयोजित की जाएंगी, ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।