यह खबर पढ़ें:- REET 2025: कब तक जारी होगा REET Answer Key? ऐसे इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड ITEP registration 2025: आईटीईपी कोर्स का उद्देश्य
National Education Policy (NEP) 2020 के तहत विकसित यह कोर्स नई स्कूल संरचना के चार चरणों – फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के लिए योग्य शिक्षक तैयार करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस कोर्स के माध्यम से शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों को बीएड या डीएलएड जैसे पारंपरिक कोर्सों की आवश्यकता नहीं होगी। आईटीईपी कोर्स भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई) सहित चुनिंदा केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों तथा सरकारी शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध है।
यह खबर पढ़ें:- AIIMS NORCET 8: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया का समय हो रहा खत्म, जल्द ऐसे करें आवेदन ITEP कोर्स डिटेल्स
मार्च 2023 में लॉन्च किए गए इस कोर्स को 2023-24 शैक्षणिक सत्र से पूरे देश के 57 शिक्षक शिक्षा संस्थानों (टीईआई) में लागू किया गया। इस कोर्स को करने से चार वर्षीय यूजी डिग्री मिल जाता है। जिसमें बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड विकल्प शामिल हैं। ITEP का मकसद शिक्षकों को नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार तैयार करना है, जिससे वे फाउंडेशनल से लेकर सेकेंडरी स्तर तक प्रभावी शिक्षण प्रदान कर सकें।