scriptMP GIS 2025: ‘भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था, टीम एमपी दे रही बड़ा सपोर्ट’ | MP Global Investors Summit 2025 Home Minister Amit Shah in closing ceremony | Patrika News
भोपाल

MP GIS 2025: ‘भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था, टीम एमपी दे रही बड़ा सपोर्ट’

MP GIS 2025: ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 के समापन पर गृहमंत्री अमित शाह ने की एमपी की जमकर तारीफ बोले- भारत के विकास में सहयोगी बन रहा एमपी…

भोपालFeb 25, 2025 / 06:20 pm

Shailendra Sharma

AMIT SHAH
MP GIS 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 के समापन अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश की जमकर तारीफ की। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश तेजी से काम कर रहा है। मध्यप्रदेश की ये इंवेस्टर समिट ने न केवल मध्यप्रदेश बल्कि भारत के विकास को भी गति देने का काम किया है।

गृहमंत्री अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें…


— एमपी के लिए युग परिवर्तनकारी कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव व उनके पूरे मंत्रिमंडल व प्रशासनिक टीम टीम को बधाई।
— 30 लाख 77 हजार के एमओयू दो दिन में किए किए। पूरा विश्वास है कि इन एमओयू में से ज्यादा से ज्यादा एमओयू जमीन पर उतरेंगे।
— मध्यप्रदेश का ये नया प्रयोग दूसरे प्रदेशों को भी दिशा दिखाने वाला है।
— विकास भी विरासत भी इस सूत्र को चरितार्थ करने का मध्यप्रदेश प्रयास कर रहा है।
— 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने में एमपी कर रहा सहयोग।
— 2037 तक भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प भी पीएम मोदी ने रखा है।
— टीम इंडिया की कल्पना है भारत सरकार और सभी राज्यों की टीम एक साथ देश को विकास के पथ पर ले जाए ये लक्ष्य पीएम मोदी ने रखा था जिसे मध्यप्रदेश सरकार ने आगे बढ़ाया है।
— मध्यप्रदेश में पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूत और स्थाई सरकार है।
— मध्यप्रदेश के पारदर्शी शासन ने इंवेस्टर्स को मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित किया है।
— मध्यप्रदेश इंवेस्टमेंट के लिए देश में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
— मध्यप्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है यहां हर क्षेत्र में अपार संभावनाए हैं।
— एक समय था जब एमपी बीमारू था बीजेपी के 20 साल के शासन के बाद अब मध्यप्रदेश विकास के रथ पर अग्रसर है।
— मध्यप्रदेश की इंवेस्टर समिट ने न केवल मध्यप्रदेश बल्कि भारत के विकास को भी गति देने का काम किया है।
— मैं उद्योगपतियों को भरोसा दिलाते हूं कि मध्यप्रदेश में आपको पारदर्शी नीति मिलेगी और दोनों हाथ बढ़ाकर सहयोग करने वाला प्रशासन भी मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / MP GIS 2025: ‘भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था, टीम एमपी दे रही बड़ा सपोर्ट’

ट्रेंडिंग वीडियो