scriptBTSC Bharti 2025: बिहार में निकली एक और जबरदस्त भर्ती, 8 अप्रैल है लास्ट डेट, यहां देखें डिटेल्स  | BTSC Bharti 2025 fOR Bihar Sarkari Hospitals apply before 8 april | Patrika News
जॉब्स

BTSC Bharti 2025: बिहार में निकली एक और जबरदस्त भर्ती, 8 अप्रैल है लास्ट डेट, यहां देखें डिटेल्स 

BTSC Bharti 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने मेडिकल सेवा में चार नई भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं। डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। यहां देखें डिटेल्स-

पटनाApr 04, 2025 / 04:32 pm

Shambhavi Shivani

BTSC Bharti 2025
BTSC Bharti 2025: बिहार में एक के बाद एक कई विभाग में वैकेंसी आ रही है। पहले बिहार पुलिस के अधीन होमगार्ड के 15000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ। वहीं अब बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने मेडिकल सेवा में चार नई भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं। डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के अलग अलग पदों पर चार भर्तियों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर आवेदन शुरू किए गए हैं। 

कब तक कर सकते हैं आवेदन

होमगार्ड की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 8 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके संबंधित लिंक पर जाकर आवेदन करें। 
यह भी पढ़ें
 

फिजिकल टेस्ट में भूल से भी न करें ये गलती…. जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा

पदों का विवरण 

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने ये भर्ती स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार के सरकारी अस्पतालों के लिए निकाली है। कुल 7274 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यहां देखें पोस्ट वाइज पदों की संख्या-
पद का नाम संख्या
फार्मासिस्ट2473
सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी667
ड्रेसर3326
डेंटिस्ट808

योग्यता 

फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और फार्मासिस्ट में डिप्लोमा चाहिए। 

सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS या समकक्ष डिग्री हो और साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल से 12 महीने का आवश्यक इंटर्नशिप होना चाहिए। 
ड्रेसर के पद के लिए 10वीं या समकक्ष डिग्री की अनिवार्यता है। साथ ही बिहार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट इन मेडिकल ड्रेसर (CMD) का प्रमाण पत्र हो। 

डेंटिस्ट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बीडीएस की डिग्री है। भारतीय दंत चिकित्सा परिषद एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 महीने की इंटर्नशिप हो। 
यह भी पढ़ें

CUET UG Score से इन बीटेक कोर्सेज में मिलेगा दाखिला | BTech Admission

यहां देखें अन्य डिटेल्स 


सभी भर्तियों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल 2025 है। वहीं न्यूनतम उम्र 18 से 21 वर्ष पदानुसार तय की गई है। वहीं अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष ऊपरी आयुसीमा है। अलग-अलग पद के अनुसार सैलरी अलग अलग निर्धारित की गई है। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

Hindi News / Education News / Jobs / BTSC Bharti 2025: बिहार में निकली एक और जबरदस्त भर्ती, 8 अप्रैल है लास्ट डेट, यहां देखें डिटेल्स 

ट्रेंडिंग वीडियो