नागपुर का टॉप कॉलेज (Nagpur Top College)
महाराष्ट्र के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो IIT बॉम्बे का नाम सबसे ऊपर आता है। वहीं बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो VNIT Nagpur का नाम सामने आता है। विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VNIT Nagpur) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। यहां के बीटेक और एमटेक छात्रों को कई मल्टी नेशनल कंपनियों में जॉब मिली है। लाखों के पैकेज पर इनका सेलेक्शन हुआ है। पिछले साल यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट 64 लाख रुपये का देखा गया। यहां प्लेसमेंट सेशन में Google, Samsung, Visa और Adobe जैसी कंपनियां हिस्सा ले चुकी हैं। आईआईटी बॉम्बे में इस साल कुल 2414 छात्र प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए थे जिसमें से 22 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का ऑफर मिला, वहीं 258 छात्रों ने प्री प्लेसमेंट स्वीकार किए, 78 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरी का ऑफर मिला, और इस साल का औसतन सीटीसी 23 लाख रहा। वहीं आईआईटी खड़गपुर में 2024-25 प्लेसमेंट सीजन के पहले चरण में नौ छात्रों को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑफर मिले हैं, जिसमें सबसे हाई पैकेज 2.14 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। हालांकि, टॉप 5 आईआईटी को छोड़कर बाकी का प्लेसमेंट पैकेज की तुलना में VNIT काफी बेहतर है।
कंप्यूटर साइंस है छात्रों की पहली पसंद (CS is First Choice of VNIT Nagpur Students)
VNIT बीटेक के साथ एमटेक कोर्स की भी पढ़ाई होती है। ऐसे तो यहां इंजीनियरिंग के कई ब्रांच उपलब्ध हैं लेकिन छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच है। इन दोनों ही ब्रांच में पिछले साल हाईएस्ट प्लेसमेंट मिला।
महाराष्ट्र का टॉप कॉलेज (Top Engineering College of Maharashtra)
महाराष्ट्र के टॉप कॉलेज की बात करें तो
IIT Bombay का नाम सबसे ऊपर आता है। आईआईटी बॉम्बे NIRF इंजीनियरिंग रैंकिंग 2024 में तीसरे स्थान पर है। वहीं QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 118वें स्थान पर है। यहां दाखिला लेने वाले छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस ब्रांच है।