scriptNDMC Steel Recruitment Interview: 900 से अधिक पदों पर होगी NDMC की भर्ती, केवल इन शहरों में होगा इंटरव्यू, देखें लिस्ट | NDMC Steel Recruitment Interview Know the list of state in which walk in interview will take place | Patrika News
शिक्षा

NDMC Steel Recruitment Interview: 900 से अधिक पदों पर होगी NDMC की भर्ती, केवल इन शहरों में होगा इंटरव्यू, देखें लिस्ट

NDMC Steel Recruitment: NDMC Steel ने 900 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। जानिए सेलेक्शन प्रोसेस-

भारतMay 06, 2025 / 11:41 pm

Shambhavi Shivani

NDMC Steel Recruitment Interview
NDMC Steel Recruitment Interview: नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉपोरेशन (NDMC Steel) ने 900 से अधिक पदों पर कुछ समय पहले भर्ती निकाली थी। अब इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। ऐसे में कैंडिडेट्स जल्द से जल्द आवेदन कर लें। इच्छुक कैंडिडेट्स के मन में इस भर्ती को लेकर कई सवाल होंगे जैसे कि कैसे सेलेक्शन होगा, क्या प्रक्रिया होगी। आइए जानते हैं सभी सवालों के जवाब- 

संबंधित खबरें

943 पदों के लिए होगा आवदेन 

NDMC की इस भर्ती के तहत 943 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 376 पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 93 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग- गैर क्रीमी लेयर (OBC-NCL) के लिए 24 पद, अनुसूचित जाति के लिए 155 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 69 पद आरक्षित किए गए हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है। 

बीई, बीटेक डिग्री वाले करें आवेदन 

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, आईटीआई, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमबीए, सीए, एमए, पीजीडीएम आदि डिग्रियों में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में 4 से 21 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए। कार्य का अनुभव पद के अनुसार अलग अलग है। 
यह भी पढ़ें

रिजल्ट जारी करने से पहले CBSE ने जारी किया DigiLocker कोड, इस तरह देख सकेत हैं मार्कशीट

कैसे होगा चयन? 

इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स को कोई लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। लेकिन ये Walk in Interview सिर्फ और सिर्फ निर्धारित शहरों में आयोजित की जाएगी। इनमें रायपुर, भुवनेश्वर, रुड़की, बोकारो, दुर्गापु और हॉस्पेट (कर्नाटक में एक शहर) शामिल हैं। आवेदन शार्टलिस्ट किए जाने पर कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जाएगा, जिसके बाद उन्हें निर्धारित पते पर हाजिर होना होगा। चयन होने पर वेतन 40,000 रुपये से लेकर 1,70,000 रुपये तक हो सकती है। 
यह भी पढ़ें

NTA ने जारी किया सीयूईटी पीजी परीक्षा की फाइनल आंसर की, यहां देखें

NDMC वैकेंसी संबंधित FAQs

क्या है आवेदन करने की अंतिम तिथि? 

इस भर्ती के लिए 24 अप्रैल 2025 से आवेदन शुरू किए गए हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 मई 2025 है। 

कहां से करें अप्लाई?

आवेदन करने के लिए NDMC स्टील लिमेटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, nmdcsteel.nmdc.co.in

क्या है NDMC का फुलफॉर्म?

NDMC का फुलफॉर्म नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉपोरेशन है। 

कितने पद भरे जाएंगे?

इस भर्ती के तहत 943 पद भरे जाएंगे। 

Hindi News / Education News / NDMC Steel Recruitment Interview: 900 से अधिक पदों पर होगी NDMC की भर्ती, केवल इन शहरों में होगा इंटरव्यू, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो