नोट कर लें अंतिम तारीख (NEET MDS 2025 Correction Last Date)
नीट एमडीएस परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 17 मार्च तक का समय है। इस तारीख के बाद कैंडिडेट्स फॉर्म में सुधार नहीं कर पाएंगे। आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं। इस प्रक्रिया की मदद से करें फॉर्म में सुधार (How To Correct NEET MDS Form)
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं
–होमपेज पर दिए गए NEET MDS आवेदन लिंक पर क्लिक करें
–एक नया पेज खुलेगा, जिसमें करेक्शन लिंक दिया होगा
–इस लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक सुधार करें
–अंत में फॉर्म सबमिट कर लें और इसका कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें
नए उम्मीदवार नहीं कर सकते आवेदन (No New Candidates Can Apply For NEET MDS)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैंडिडेट्स केवल आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। कोई भी नया उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर सकता है। फॉर्म में नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और परीक्षा शहर को छोड़कर अन्य सभी जानकारी और दस्तावेज में बदलाव किए जा सकते हैं। फॉर्म में सुधार एक बार से ज्यादा किया जा सकता है। सुधार के लिए अंतिम विंडो 27 मार्च को खुलेगी और 31 मार्च 2025 को बंद होगी। वहीं इसके बाद 15 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और 19 अप्रैल 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।