कब तक करें आवेदन (NEET MDS Registration Last Date)
नीट MDS के लिए 18 फरवरी से आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च 2025 है। परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2025 को होगा। नीट एमडीएस के लिए योग्यता (NEET MDS 2025 Eligibility)
डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) या स्टेट डेंटल काउंसिल (एसडीसी) के साथ स्थायी या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन के साथ पंजीकृत होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स ने एनबीई द्वारा 12 महीने की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी की हो।
नीट एमडीएस परीक्षा से कहां मिलेगा दाखिला? (NEET MDS Score)
नीट एमडीएस (NEET MDS Full Form) का फुलफर्म है नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (Master Of Dental Surgery)। डेंटल सर्जरी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के लिए MDS का कोर्स होता है। वहीं NEET MDS एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके आधार पर डेंटल सर्जरी के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला मिलता है। NEET MDS Score के आधार पर देश के सरकारी और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में दाखिला मिलता है।