NEET MDS 2025 Result Out: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET MDS 2025 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने बताया कि इस साल 30,435 छात्रों ने NEET MDS परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा देने वाले छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। दिलचस्प बात यह है कि बोर्ड ने तय समय से चार दिन पहले ही नतीजे जारी कर दिए। NEET MDS मेरिट लिस्ट में प्रत्येक छात्र का रोल नंबर, प्राप्त अंक और रैंक दिखाई देती है। अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को कैंडिडेट पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
परीक्षा पास करने वालों को अब नीट एमडीएस काउंसलिंग का इंतजार है। वैसे काउंसलिंग के लिए सभी कैंडिडेट्स को नामांकन कराना होगा, जिसका आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा किया जाएगा।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आज NEET MDS 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। शीर्ष स्कोर करने वाले ने 960 में से 779 अंक हासिल किए हैं। NEET MDS 2025 टॉपर्स की सूची, उनके अंकों और रैंक सहित, आधिकारिक वेबसाइट: natboard.edu.in पर उपलब्ध है। हालांकि, मेरिट सूची में व्यक्तियों के नाम शामिल नहीं हैं; इसके बजाय, इसमें उनके आवेदन संख्या और रोल नंबर का उल्लेख है।
यहां देखें कैटेगरी वाइज कटऑफ
कैटेगरी
मिनिमम क्वालिफाइंग/एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
कटऑफ स्कोर (960 में से)
जनरल/EWS
50 पर्सेंटाइल
261
जनरल/PwBD
45 पर्सेंटाइल
244
एससी/एसटी/ओबीसी (PwBD of SC / ST / OBC)
40 पर्सेंटाइल
227
ऐसे देखें नीट एमडीएस रिजल्ट (NEET MDS 2025 Result Steps To Download)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
यहां पब्लिक नोटिस वाले सेक्शन में NEET MDS Result 2025 का लिंक खोजें और इस पर क्लिक करें
अब एक पीडीएफ खुलेगा, जिसमें रिजल्ट का लिंक है
इस पर क्लिक करें और रिजल्ट वाला पीडीएफ खुल जाएगा
एप्लिकेशन आईडी और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं