scriptNHAI Recruitment 2025: एनएचएआई में बिना लिखित परीक्षा डिप्टी मैनेजर बनने का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती | NHAI Recruitment 2025 60 Vacancies for Deputy Manager Posts Apply by June 9 vacancy.nhai.org | Patrika News
शिक्षा

NHAI Recruitment 2025: एनएचएआई में बिना लिखित परीक्षा डिप्टी मैनेजर बनने का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती

NHAI Vacancy 2025: एनएचएआई ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के 60 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 10 मई से शुरू होकर 9 जून 2025 शाम 6 बजे समाप्त होगी।

भारतMay 15, 2025 / 02:57 pm

Rahul Yadav

nhai vacancy 2025, nhai vacancy 2025 age limit, www.nhai.gov.in recruitment 2025, nhai recruitment apply online, nhai recruitment apply online 2025,

NHAI ने 60 डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, अंतिम तिथि 9 जून 2025 है।

NHAI Recruitment 2025: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के 60 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 9 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

संबंधित खबरें

NHAI Recruitment 2025 Apply Online: ऑनलाइन करें आवेदन

इसके लिए 10 मई 2025 से आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट vacancy.nhai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर होमपेज से ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जरूरी जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें। अंत में आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखें। आवेदन की अंतिम तारिख (NHAI Recruitment 2025 Last Date) 9 जून 2025 (शाम 6 बजे तक) है।

NHAI Recruitment 2025: कुल पदों का विवरण

भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के लिए 27 पद, एससी के 9, एसटी के 4, ओबीसी के 13 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 7 पद आरक्षित हैं।
वर्गपदों की संख्या
सामान्य (UR)27
एससी (SC)09
एसटी (ST)04
ओबीसी (OBC)13
ईडब्ल्यूएस (EWS)07
कुल60

NHAI Vacancy 2025 Eligibility Criteria: आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास GATE 2025 का वैध स्कोर होना जरूरी है।

यह खबर भी पढ़ें:- UGC NET June 2025: NTA ने यूजीसी नेट के लिए करेक्शन विंडो किया ओपन, इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे आवेदन में बदलाव

NHAI Vacancy 2025 Age Limit: आयु सीमा और छूट

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है।
वर्ग / श्रेणीआयु में अधिकतम छूट
SC/ST5 वर्ष
OBC (नॉन-क्रीमी लेयर)3 वर्ष
PwBD (विकलांग)10 से 15 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक5 वर्ष

NHAI Recruitment Deputy Manager: चयन प्रक्रिया

NHAI में डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) पद पर भर्ती पूरी तरह GATE 2025 (सिविल इंजीनियरिंग) स्कोर के आधार पर की जाएगी। इसमें कोई अलग से लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। GATE में अच्छा स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों को ही मौका मिलेगा।

Hindi News / Education News / NHAI Recruitment 2025: एनएचएआई में बिना लिखित परीक्षा डिप्टी मैनेजर बनने का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो