scriptNEET PG 2025: जून महीने में इस तारीख को होगी नीट पीजी परीक्षा, दो शिफ्ट का विरोध कर रहे हैं छात्र  | NEET PG 2025 Schedule for 15 june in two shift candidates demand single shift exam | Patrika News
शिक्षा

NEET PG 2025: जून महीने में इस तारीख को होगी नीट पीजी परीक्षा, दो शिफ्ट का विरोध कर रहे हैं छात्र 

NEET PG 2025: नीट परीक्षा 15 जून को दो शिफ्ट में होगी। छात्रों ने इस पर विरोध जताया है। लेकिन फिर भी NBEMS की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं जारी की गई है।

भारतApr 18, 2025 / 01:51 pm

Shambhavi Shivani

NEET PG 2025
NEET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 17 अप्रैल को नीट पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मई 2025 है। सभी कैंडिडेट्स 7 मई रात 11:55 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीट पीजी परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम 15 जुलाई को जारी किया जाएगा। 

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा 

नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 15 जून को दो शिफ्ट में किया जा रहा है। छात्रों के विरोध करने के बाद भी NBEMS दो शिफ्ट में नीट पीजी परीक्षा करा रही है। हर साल करीब दो लाख MBBS ग्रेजुएट नीट पीजी परीक्षा में शामिल होते हैं। 
यह भी पढ़ें

NTA ने जारी किया जेईई मेन सेशन 2 का आंसर की, ऐसे देखें रिजल्ट

छात्रों ने किया विरोध 

वहीं इस साल भी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस पर कैंडिडेट्स ने विरोध भी जताया। छात्रों का मानना है कि दो शिफ्ट की परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन लागू हो सकता है जिससे परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठता है। छात्र लगातार एकल शिफ्ट परीक्षा की मांग कर रहे हैं। लेकिन छात्रों के विरोध करने के बाद भी NBEMS की ओर से परीक्षा पैटर्न में किसी भी बदलाव या इन चिंताओं को दूर करने के लिए कदम उठाने के बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या संकेत नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें

आज जारी होगी कक्षा 2 से 12वीं तक की प्रोविजनल एडमिशन लिस्ट, यहां देखें 

पिछले साल भी दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा 

पिछले साल भी नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा 11 अगस्त को हुई थी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक हुई थी। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल से दो शिफ्ट में परीक्षा की शुरुआत की गई थी। हालांकि, इससे पहले तक नीट पीजी परीक्षा एक ही शिफ्ट में हुई थी। 
यह भी पढ़ें

ये हैं MBA की टॉप 5 ब्रांच, एक बार जरूर देखें | Best MBA Courses

दाखिले के जरूरी है ये शर्त 

सभी MBBS पाठ्यक्रम के छात्रों को दाखिले के लिए इंटर्नशिप की शर्तों को पूरा करना होगा। छात्रों को पाठ्यक्रम के बाद अपनी इंटर्नशिप पूरा करना होगा। बिना इंटर्नशिप पूरा किए NEET PG परीक्षा के लिए छात्रों को योग्य नहीं माना जाएगा। सभी एनईईटी पीजी उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की समय सीमा 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।

Hindi News / Education News / NEET PG 2025: जून महीने में इस तारीख को होगी नीट पीजी परीक्षा, दो शिफ्ट का विरोध कर रहे हैं छात्र 

ट्रेंडिंग वीडियो