New Year Good news: कई और बदलावों को मिली मंजूरी
अधिक छात्रों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के साथ ही एक जरुरी और अहम फैसला यह भी लिया गया कि Group C और D पदों पर भर्ती के लिए आर्थिक और सामाजिक आधार पर मिलने वाले बोनस अंक को लेकर भी अपडेट आया है। पहले से दिया जाने वाला 5 प्रतिशत बोनस अंक को अब हटा दिया गया है। सरकार ने यह फैसला च्च न्यायालय के 31 मई के आदेश पर लिया है।
HSSC CET: आधार कार्ड वेरिफिकेशन होगा जरुरी
कई अहम फैसलों के बीच यह फैसला भी लिया गया है कि अब हरियाणा में Group A और B की भर्तियों में आवेदन के समय आधार कार्ड वेरिफिकेशन जरुरी होगा। आधार कार्ड वेरिफिकेशन वाला नियम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से होने वाली भर्तियों में लागू होगा। सरकार का मानना है कि इस फैसले से भर्तियों में गड़बड़ी कम होगी।