UPSSSC PET 2025: आगामी भर्तियों में भाग लेने के लिए परीक्षा जरुरी
PET परीक्षा का आयोजन हर साल UPSSSC द्वारा राज्य के विभिन्न ग्रुप ‘C’ पदों पर नियुक्ति के लिए किया जाता है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है जो आगामी भर्तियों में भाग लेना चाहते हैं। PET परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवार नीचे दिए गए पदों के लिए आयोजित होने वाली मुख्य भर्तियों में आवेदन करने के पात्र होंगे।
UPSSSC: संभावित पद जिनके लिए PET अनिवार्य है
ग्राम पंचायत अधिकारीराजस्व लेखपाल
सहायक बोरिंग टेक्नीशियन
एक्स-रे टेक्नीशियन
आईटीआई अनुदेशक
कृषि सहायक
जूनियर असिस्टेंट (राजस्व विभाग)
अकाउंटेंट एवं ऑडिटर
मंडी परिषद के संयुक्त संवर्ग के पद
वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक
गन्ना विभाग में सर्वेयर
सम्मिलित तकनीकी सेवा के विभिन्न पद
UPSSSC: योग्यता और आयु सीमा
PET 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन के समय उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।UPSSSC PET 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
PET 2025 के लिए आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। हर साल इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2024 में 30 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, और इस बार इससे अधिक आवेदन की संभावना है।