scriptPSTET Result 2025 OUT: जारी हुआ इस राज्य का शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम | PSTET Result 2025 OUT The result of punjab state teacher eligibility test has been released check from pstet.pseb.ac.in | Patrika News
शिक्षा

PSTET Result 2025 OUT: जारी हुआ इस राज्य का शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम

PSTET: PSTET 2024 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को राज्यभर में किया गया था। परीक्षा के बाद, उत्तरों की जांच के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी।

भारतFeb 19, 2025 / 01:51 pm

Anurag Animesh

PSTET Result 2025 OUT

PSTET Result 2025 OUT

PSTET: पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके रिजल्ट देख सकते हैं।
यह खबर पढ़ें:- IQ Test: भारत का इकलौता शहर, जिसे उल्टा करने पर भी नहीं बदलता उसका नाम

PSTET Result 2025: परीक्षा और उत्तर कुंजी प्रक्रिया


PSTET 2024 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को राज्यभर में किया गया था। परीक्षा के बाद, उत्तरों की जांच के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 15 दिसंबर 2024 तक आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया था, जिसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क के साथ प्रमाण भी प्रस्तुत करना था। अब बोर्ड ने सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा स्तर और पात्रता की बात करें तो लेवल 1, कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए है। लेवल 2, कक्षा 6 से 8 तक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए है।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: इस दिन जारी होगा रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

PSTET Result 2025 OUT: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट


रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर PSTET 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
जिसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
भविष्य के लिए रिजल्ट को प्रिंट या डाउनलोड करके रख लें।

Hindi News / Education News / PSTET Result 2025 OUT: जारी हुआ इस राज्य का शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो