एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे
इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मई रविवार को जारी होंगे। वहीं इसके लिए आंसर की 5 जून 2025 को आएगी। रिजल्ट 18 जून 2025 को आएगा। प्रदेश के 377 डीएलएड कॉलेजों की 25970 सीटों पर एडमिशन के लिए करीब साढ़े पांच लाख फॉर्म आए हैं। क्या है प्री डीएलएड परीक्षा
प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए दो साल का डीएलएड कोर्स अनिवार्य है। इस परीक्षा के जरिए उसी दो साल के डीएलएड कोर्स में दाखिला मिलता है। राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल वन टीचर के लिए दो वर्षीय डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य है।
यहां देखें परीक्षा का शेड्यूल
- बीएसटीसी परीक्षा – 1 जून 2025
- एडमिट कार्ड – 25 मई 2025
- आंसर की जारी- 5 जून 2025
- आपत्ति करने का मौका- 5 जून- 09 जून 2025 तक
- परीक्षा परिणाम -18 जून 2025
यहां देखें काउंसलिंग का शेड्यूल
काउंसलिंग की तारीख 18 जून से 24 जून 2025 तक
पहले चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल - पहले चरण की अलॉटमेंट सूची 27 जून 2025 को जारी की जाएगी
- चुने गए अभ्यर्थी 27 जून से 03 जुलाई 2025 तक 13,555 रुपये का ऑनलाइन शुल्क भुगतान करेंगे
- 27 जून से 04 जुलाई 2025 तक संबंधित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्टिंग करेंगे
- इसी अवधि में संस्थान द्वारा Document Verification की प्रक्रिया पूरी की जाएगी
- क्लासेज 3 जुलाई से शुरू होंगे
- अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन 04 और 05 जुलाई 2025 तक किए जाएंगे
- अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम 7 जुलाई तक जारी किया जाएगा
- इसके बाद 07 से 10 जुलाई 2025 तक फिर से संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी
दूसरे चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल - द्वितीय चरण की अलॉटमेंट सूची 13 जुलाई 2025 को जारी होगी
- चुने गए अभ्यर्थी 14 से 18 जुलाई 2025 तक शुल्क भुगतान तथा 14 से 19 जुलाई 2025 तक रिपोर्टिंग कर सकते हैं
- दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन प्रमाणन और प्रोविजनल प्रवेश पर्ची डाउनलोड की जाएगी
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि जरूर पड़ी तो तीसरे की अलॉटमेंट प्रक्रिया भी की जाएगी, जिसकी लिस्ट 22 जुलाई 2025 को जारी होगी। इसमें चुने गए अभ्यर्थी 22 से 25 जुलाई 2025 तक शुल्क जमा कर सकेंगे और 22 से 26 जुलाई 2025 तक संबंधित संस्थान में रिपोर्टिंग करेंगे।