scriptAvadh Ojha को हराने वाले नेता Ravinder Singh Negi हैं ग्रेजुएट, दिल्ली में यहां से की है पढ़ाई | Ravinder Singh Negi education How educated is Ravinder Singh Negi the leader who defeated Avadh Ojha | Patrika News
शिक्षा

Avadh Ojha को हराने वाले नेता Ravinder Singh Negi हैं ग्रेजुएट, दिल्ली में यहां से की है पढ़ाई

Ravinder Singh Negi: रविंद्र सिंह नेगी बीजेपी के एक प्रमुख नेता हैं और विनोद नगर से पार्षद हैं। उनका वार्ड पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वह उत्तराखंड के मूल निवासी हैं।

भारतFeb 08, 2025 / 03:14 pm

Anurag Animesh

Ravinder Singh Negi

Ravinder Singh Negi

Ravinder Singh Negi Education: दिल्ली की पटपड़गंज सीट पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा(Avadh Ojha) को शिकस्त दी। यह सीट पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के पास थी, जो 2013 से लगातार यहां से जीतते आ रहे थे। हालांकि, इस बार सिसोदिया ने अपनी सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Ravinder Singh Negi: कितने पढ़ें हैं रविंद्र सिंह नेगी?


रविंद्र सिंह नेगी बीजेपी के एक प्रमुख नेता हैं और विनोद नगर से पार्षद हैं। उनका वार्ड पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वह उत्तराखंड के मूल निवासी हैं और इलाके में काफी लोकप्रिय हैं। रविंद्र सिंह नेगी की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) से पढ़ाई की है। उन्होंने इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

Ravinder Singh Negi Pm Modi Video: पीएम मोदी और नेगी का वीडियो हुआ था वायरल


रविंद्र नेगी उस समय चर्चा में आए थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान उनके पैर छुए थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसे लेकर नेगी राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहे।
यह खबर पढ़ें:- Parvesh Verma: अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा कितने पढ़े-लिखे हैं?

Avadh Ojha: अवध ओझा ने स्वीकार की हार


अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि वह जनता के आभारी हैं और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। उन्होंने अपनी हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह सभी लोगों से मिलने का समय नहीं निकाल पाए, जो उनकी चूक रही। पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी 10 साल से काबिज थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने यहां पर जीत दर्ज कर अपना दबदबा बनाया।
दिल्ली चुनाव में आप की हुई करारी हार, देखें संबंधित वीडियो

Hindi News / Education News / Avadh Ojha को हराने वाले नेता Ravinder Singh Negi हैं ग्रेजुएट, दिल्ली में यहां से की है पढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो