RBI Vacancy: इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 11 पदों पर भर्तियां की जानी है। जिसमें जूनियर इंजीनियर(सिविल) के 7 पद और जूनियर इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल) के 4 पद शामिल हैं। इन दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है।
RBI Recruitment: ये होनी चाहिए योग्यता
इन भर्तियों के लिए योग्यताओं की बात करें तो उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल/इलेक्ट्रिकल/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही 65% नंबर भी होने चाहिए। वहीं SC/STअभ्यर्थियों के लिए 55% नंबर होने चाहिए। डिप्लोमाधारी उम्मीदवारों के पास कम से कम 2 साल कार्य का अनुभव होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। RBI Recruitment
RBI Recruitment: इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 33900 प्रति महीने बेसिक सैलरी दी जाएगी। इन भर्तियों के लिए आयु की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। परीक्षा 8 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।