कैसे देखें RRB ALP CBT 2 Result 2025?
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट (जैसे – rrbmumbai.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर दिए गए ‘RRB ALP CBT 2 (CEN 01/2024) Result’ लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी। अब आप Ctrl + F दबाकर अपना नाम या रोल नंबर खोज सकते हैं।
यदि चयन हुआ है तो अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट रख लें।
यह भी पढ़ें:
RRB NTPC Answer Key 2025 जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड RRB ALP CBT 2 Result 2025 के बाद क्या होगा अब?
जिन उम्मीदवारों ने CBT-2 परीक्षा पास कर ली है वे अब CBAT (Computer Based Aptitude Test) के लिए योग्य हो गए हैं। यह परीक्षा ALP चयन प्रक्रिया का तीसरा चरण है।
RRB ALP चयन प्रक्रिया में कुल 5 चरण हैं। CBT-1 (पहले ही हो चुका है) CBT-2 (जिसका रिजल्ट अब जारी हुआ है) CBAT (एप्टीट्यूड टेस्ट) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) मेडिकल एग्जामिनेशन (ME)
CBT-2 की परीक्षा तारीखें CBT-2 की परीक्षा 19 मार्च, 2 मई और 6 मई 2025 को देशभर में आयोजित की गई थी।
जरूरी सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगामी चरणों से जुड़ी जानकारी और अपडेट्स के लिए नियमित रूप से RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।