scriptRRB Group D Recruitment 2025: रेलवे में 32 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आज अंतिम मौका, जल्द से जल्द कर दें अप्लाई | RRB Group D Recruitment 2025 Today is the last chance for recruitment to more than 32 thousand posts in Railways | Patrika News
शिक्षा

RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे में 32 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आज अंतिम मौका, जल्द से जल्द कर दें अप्लाई

RRB: इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले Computer Based Test (CBT-1) में भाग लेना होगा।

भारतMar 01, 2025 / 11:06 am

Anurag Animesh

RRB Group D Recruitment 2025

RRB Group D Recruitment 2025

RRB Group D Vacancy: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जारी 32,438 पदों पर ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 1 मार्च 2025 है। उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। फॉर्म में करेक्शन की सुविधा 4 मार्च से 13 मार्च 2025 तक उपलब्ध होगी। पहले करेक्शन की तिथि 25 फरवरी से 6 मार्च 2025 निर्धारित थी। आरआरबी ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी अपने अकाउंट में भरी गई जानकारी और चुने गए रेलवे में बदलाव नहीं कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे चयनित रेलवे/आरआरबी में उपलब्ध पदों के अनुसार अपनी वरीयता निर्धारित करें। एक बार वरीयता सबमिट करने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: इस तारीख को जारी हो सकता है रीट आंसर-की, ऐसे इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

RRB Group D Recruitment 2025: ये होनी चाहिए योग्यता

इस बंपर भर्ती में योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास दसवीं पास की डिग्री होनी चाहिए या NCVT से राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र(NAC) से होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।
यह खबर पढ़ें:- IGNOU के ये कोर्सेज हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इन कोर्सों में प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

RRB Recruitment: इन पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती के माध्यम से ट्रैफिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, विभागों में भर्तियां की जानी है। अलग-अलग पदों की बात करें तो पॉइंट मैन के 5000 से अधिक पद, सहायक ट्रैक मशीन के 799 पद, सहायक लोको शेड (डीजल) के 420 पद, सहायक ऑपरेशन इलेक्ट्रिकल के 744 पद, सहायक (TL) और (AC) के 624 पद, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV के 13187 पद है। इसके अलावा भी कई पद हैं, जिसके लिए भर्तियां की जानी है।
यह खबर पढ़ें:- UPPSC PCS: यूपी पीसीएस में बढ़ी सीटों की संख्या, 4 गुना बढ़कर अब इतनी हुई सीटें

RRB Vacancy: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले Computer Based Test (CBT-1) में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करेंगे, वो अगले चरण CBT-2 भाग लेंगे। उसके बाद इस परीक्षा में सफल छात्र डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन देंगे। जिसके बाद अंत में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Hindi News / Education News / RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे में 32 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आज अंतिम मौका, जल्द से जल्द कर दें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो