scriptSchool Closed: 06 या 07 जुलाई, मुहर्रम के कारण कब बंद रहेंगे स्कूल? | School Closed when schools be closed due to Muharram 06 or 07 July Muharram 2025 muharram school holiday | Patrika News
शिक्षा

School Closed: 06 या 07 जुलाई, मुहर्रम के कारण कब बंद रहेंगे स्कूल?

Muharram School Holiday: भारत में मुहर्रम एक गैजेटेड अवकाश होता है। यानी जिन राज्यों में यह मान्य होता है, वहां के सरकारी संस्थान, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं।

भारतJul 01, 2025 / 12:45 pm

Anurag Animesh

Muharram School Holiday

Muharram School Holiday(Image- Freepik)

School Closed: इस महीने के शुरुआत में ही मुहर्रम का पाक पर्व मनाया जाना है। जिसके लिए देशभर में छुट्टी घोषित की गई है। लेकिन अभी तक तारीख को लेकर कोई स्पष्टा नहीं है। स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि 7 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित होगा या नहीं। इस साल भारत में मुहर्रम की तारीख 6 या 7 जुलाई हो सकती है, जो पूरी तरह चांद दिखाई देने पर निर्भर करेगी। अभी के अधिकतर सरकारी कैलेंडरों में 6 जुलाई को संभावित अवकाश बताया गया है। लेकिन अगर उस दिन चांद नहीं दिखाई देता, तो मुहर्रम अगले दिन यानी 7 जुलाई को मनाया जा सकता है।

संबंधित खबरें

School Closed: मुहर्रम के दिन गैजेटेड अवकाश होता है


भारत में मुहर्रम एक गैजेटेड अवकाश होता है। यानी जिन राज्यों में यह मान्य होता है, वहां के सरकारी संस्थान, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं। फिलहाल कई स्कूलों ने 7 जुलाई को छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। स्कूल प्रबंधन और माता-पिता दोनों राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, जो चांद दिखने के बाद की जाएगी।

School Holidays In July: हर साल मुहर्रम की तारीख अलग-अलग हो सकती है


उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में मुस्लिम आबादी अधिक है, इसलिए इन राज्यों में अवकाश की घोषणा चांद दिखने के बाद तय होगी। हर साल मुहर्रम की तारीख अलग-अलग हो सकती है क्योंकि यह चंद्र दर्शन पर निर्भर करता है। इससे कई बार स्कूलों और दफ्तरों को लेकर भ्रम की स्थिति भी बन जाती है। इस साल भी यही स्थिति देखने को मिल सकती है।
माता-पिता और स्कूली बच्चों को सुझाव है कि वे अपने बच्चों के स्कूल से आने वाली किसी भी सूचना पर नजर रखें और साथ ही जिले की आधिकारिक वेबसाइट या शिक्षा विभाग के पोर्टल से ताजा जानकारी लेते रहें, ताकि मुहर्रम की अवकाश की पुष्टि समय पर हो सके।

Hindi News / Education News / School Closed: 06 या 07 जुलाई, मुहर्रम के कारण कब बंद रहेंगे स्कूल?

ट्रेंडिंग वीडियो