scriptSSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल करेक्शन विंडों ओपन, 11 जुलाई तक है मौका | SSC CGL 2025 Correction Window Opens at ssc.gov.in Edit Application Form by July 11 | Patrika News
शिक्षा

SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल करेक्शन विंडों ओपन, 11 जुलाई तक है मौका

SSC CGL 2025 करेक्शन विंडो अब ओपन है। उम्मीदवार 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। पहली बार 200 रुपये और दूसरी बार 500 रुपये करेक्शन फीस लगेगी। सुधार के लिए ssc.gov.in पर लॉगिन करें।

भारतJul 09, 2025 / 05:59 pm

Rahul Yadav

SSC CGL 2025 Correction Window, ssc cgl 2025 correction window date, SSC CGL 2025, ssc cgl 2025-2026 exam date, ssc cgl 2025 correction window open, ssc, ssc cg, SSC CGL 2025, SSC CGL exam, SSC CGL 2025 Application Correction Window, SSC CGL correction date,

SSC CGL 2025 Correction Window Date

SSC CGL 2025 Correction Window: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार अपने आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि को सुधारना चाहते हैं, वे 9 जुलाई 2025 से 11 जुलाई 2025 तक SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर बदलाव कर सकते हैं।

क्या-क्या सुधार सकते हैं उम्मीदवार?

SSC के अनुसार, करेक्शन विंडो के तहत उम्मीदवार केवल कुछ विशेष जानकारियों में ही बदलाव कर सकते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।

उम्मीदवार का नाम
माता-पिता का नाम

जन्मतिथि

जेंडर (लिंग)

कक्षा 10 का रोल नंबर

ध्यान दें कि आवेदन में बदलाव करने के लिए उम्मीदवार को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा।

करेक्शन फीस कितनी है?

SSC के नियमों के अनुसार करेक्शन विंडो के दौरान आवेदन में बदलाव करने पर प्रत्येक करेक्शन के लिए फीस देनी होती है।

पहली बार करेक्शन करने पर 200 रुपये शुल्क लगेगा।
दूसरी बार करेक्शन करने पर 500 रुपये शुल्क लगेगा।

उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

करेक्शन के कितने मौके मिलेंगे?

उम्मीदवारों को केवल दो बार करेक्शन करने की अनुमति दी जाएगी। यानी अगर पहली बार में आप कोई गलती सुधारना भूल जाते हैं तो आपके पास केवल एक और मौका होगा। इसलिए सुझाव है कि बदलाव करते समय सभी जानकारी सावधानीपूर्वक जांच लें।

SSC CGL 2025 परीक्षा की तारीखें

SSC CGL टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा। इस साल आयोग द्वारा कुल 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के विभिन्न पदों के लिए होगी।

किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जिन पदों को भरा जाएगा उनकी जानकारी नीचे दी जा रही है।

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर

इंस्पेक्टर (इनकम टैक्स, सेंट्रल एक्साइज, आदि)
सब-इंस्पेक्टर

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

एनफोर्समेंट ऑफिसर

सीनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट/अपर डिवीजन क्लर्क

टैक्स असिस्टेंट

अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट

जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर

स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II

चयन प्रक्रिया में क्या होगा?

SSC CGL 2025 की चयन प्रक्रिया दो प्रमुख चरणों में होगी।
टियर-1 परीक्षा (कंप्यूटर आधारित): इसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन और रीजनिंग से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

टियर-2 परीक्षा (कंप्यूटर आधारित): यह भी ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी, जिसमें पदों के अनुसार विशिष्ट विषयों से प्रश्न होंगे।

Hindi News / Education News / SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल करेक्शन विंडों ओपन, 11 जुलाई तक है मौका

ट्रेंडिंग वीडियो