SSC GD Constable Exam Cut off Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए कट-ऑफ जारी किया है। ये कटऑफ पीडीएफ फॉर्म में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने जीडी कांस्टेबल परीक्षा में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से कचऑफ चेक कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी ये न्यूनतम अंक हैं जिसके आधार पर सभी कैंडिडेट्स को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) जैसे आगामी चरणों के लिए योग्य माना जाएगा। एसएससी जीडी कट-ऑफ 2025 विभिन्न मापदंडों पर आधारित है जैसे रिक्तियों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर और परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या। निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आयोग प्रत्येक राज्य और श्रेणी के लिए अलग-अलग कट-ऑफ जारी करता है। एसएससी जीडी 2025 4 फरवरी 2025 को शुरू हुआ और 25 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है।
अनारक्षित वर्ग के पुरुष कैंडिडेट्स के लिए कटऑफ 153.56851 है। वहीं एससी के लिए 148.21914 है, एसटी के लिए 143.65896, EWS के लिए 151.15627, ओबीसी के लिए 152.28771 और ESM के लिए 94.65261 है।
महिलाओं के लिए कटऑफ
आयोग ने सभी श्रेणी से आने वाली महिलाओं के लिए अलग से कटऑफ जारी किया है। अनारक्षित वर्ग की महिला कैंडिडेट्स के लिए कटऑफ 146.5342 है। वहीं एससी के लिए 138.20538, एसटी के लिए 130.27926, EWS के लिए 143.0709, OBC के लिए 144.43563 और ESM के लिए 62.6571 कटऑफ है।
Hindi News / Education News / SSC GD Constable Exam: जीडी कांस्टेबल परीक्षा के जारी हुआ कटऑफ, अपनी श्रेणी के लिए यहां देखें