script12वीं के बाद बनना है इंजीनियर? ये IIT है छात्रों की पहली पसंद, आप भी देखें  | IIT Bombay is high demanding IIT among students JEE advance score mandatory | Patrika News
शिक्षा

12वीं के बाद बनना है इंजीनियर? ये IIT है छात्रों की पहली पसंद, आप भी देखें 

IIT Bombay: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना है तो ये खबर आपके काम की है। आज जानेंगे कौन सा IIT छात्रों की पहली पसंद है-

भारतFeb 10, 2025 / 04:54 pm

Shambhavi Shivani

IIT Bombay
IIT Bombay: 12वीं की बोर्ड परीक्षा नजदीक है। इस परीक्षा के बाद बहुत से छात्र पीसीएम का स्ट्रीम चुनकर पढ़ाई करते हैं और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हैं। IIT JEE परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को IIT और NIT जैसे संस्थान में दाखिला मिलता है। आइए, जानते हैं आईआईटी की जब बात आती है तो कौन सा कॉलेज छात्रों की पहली पसंद में सबसे टॉप पर होता है- 
यह भी पढ़ें

बिना NEET स्कोर के अमेरिका के इन मेडिकल कॉलेज में पाएं दाखिला | MBBS From America

कैसे बनते हैं इंजीनियर 

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्रों को सबसे पहले IIT JEE क्रैक करना होता है। इसके बाद BTech Course में दाखिला लेना होता है। बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद संबंधित क्षेत्र में कुछ योग्यता हासिल करने के बाद कैंडिडेट्स किसी भी छोटी बड़ी कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

एक या दो….कितने साल की होती है IAS की ट्रेनिंग? | IAS Training 

कैसे मिलता है आईआईटी में दाखिला? (IIT Admission) 

12वीं के बाद आईआईटी में दाखिला पाने के लिए छात्रों को जेईई परीक्षा पास करनी होती है। जेईई परीक्षा दो फेज में होती है, JEE Main और JEE Advance। इन दोनों ही परीक्षा में पास करने वाले स्टूडेंट्स को ही आईआईटी में दाखिला (IIT Admission) मिलता है। यदि किसी स्टूडेंट ने सिर्फ जेईई मेन परीक्षा पास की है और जेईई एडवांस में सफल नहीं हो पाया तो उसे IIT में दाखिला नहीं मिलता है। हालांकि, ऐसे कैंडिडेट्स JEE Main Score के आधार पर एनआईटी और अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

AI में है शानदार फ्यूचर, करियर बनाने के लिए करें ये कोर्स

ये आईआईटी है छात्रों की पहली पसंद (IIT Bombay)

आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) छात्रों की पहली पसंद है। बीते साल जेईई एडवांस में टॉप करने वाले सभी 10 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे के बीटेक इन कंप्यूटर साइंस में प्रवेश लिया है। इसी प्रकार टॉप 25 में से 24 विद्यार्थियों ने और टॉप 100 टॉपर्स में से 72 अभ्यर्थियों ने आईआईटी बॉम्बे का चुनाव किया है। वहीं देशभर में टॉप 1000 हजार रैंक प्राप्त करने वालों में से कुल 246 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है।

आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग देखें (IIT Bombay NIRF Ranking) 

छात्रों की पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग की बात करें तो एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार आईआईटी बॉम्बे को शानदार रैंक प्राप्त हुआ है। टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में इसे रैंक 3 मिला है। लगातार पिछले कई सालों से ये कॉलेज देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल है।

Hindi News / Education News / 12वीं के बाद बनना है इंजीनियर? ये IIT है छात्रों की पहली पसंद, आप भी देखें 

ट्रेंडिंग वीडियो