जयपुर के रहने वाले हैं कनिष्क
कनिष्क कटारिया राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले हैं। उनके परिवार में एक नहीं कई सिविल सेवक हैं। कनिष्क की ही तरह उनके पिता और चाचा भी सिविल सेवा में हैं। कनिष्क ने स्कूली शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हासिल की है। इसके बाद 2010 में उन्होंने IIT JEE क्रैक किया और फिर पढ़ाई के लिए आईआईटी बॉम्बे चले गए। कनिष्क ने 2014 में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर ली। विदेश से आया नौकरी का ऑफर (Kanishak Kataria)
कनिष्क ने जब IIT Bombay से अपनी पढ़ाई पूरी की तो उन्हें विदेश से शानदार नौकरी का ऑफर आ गया। उन्हें 1 करोड़ के सालाना पैकज वाली नौकरी ऑफर की गई। कनिष्क ने कुछ दिन नौकरी की और फिर एक दिन अचानक इस्तीफा देकर भारत लौट आए। यहां आकर यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। कनिष्क ने अपने पहले प्रयास में परीक्षा टॉप कर लिया और AIR प्रथम रैंक के साथ IAS कैडर हासिल किया।
यूपीएससी क्रैक करने के बाद प्यार से हटा पर्दा
कनिष्क जब IAS बने तो उनकी लव स्टोरी से पर्दा हटा। IAS बनने के बाद कनिष्क ने मीडिया में खुलकर बताया कि इस कामयाबी को हासिल करने में उनकी गर्लफ्रेंड सोनल ने उन्हें काफी सहायता की है। यही कारण था कि वे प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल कर पाए।
कौन हैं कनिष्क कटारिया की गर्लफ्रेंड?
आईएएस कनिष्क कटारिया और सोनल चौहान (Sonal Chouhan) की मुलाकात आईआईटी बॉम्बे में हुई थी। दोनों ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की है। इसके बाद दोनों ने जापान में नौकरी की। हालांकि, नौकरी में मन नहीं लगने पर कनिष्क भारत लौट आए और यूपीएससी क्रैक कर लिया। मसूरी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सोनल और कनिष्क ने शादी कर ली। शादी के बाद सोनल ने भी जापान की नौकरी छोड़ दी और अभी वे भारत में खुद की कंपनी चलाती हैं। इन दोनों की लव स्टोरी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है। सोनल और कनिष्क के समर्पण, भरोसे और त्याग ने कनिष्क कटारिया को उनकी मंजिल हासिल करने में मदद की।