scriptInspirational Success Story: इंटरनेट के अभाव में रोज 3 घंटे चढ़ता था पहाड़, गरीब किसान के बेटे ने इस तरह की NEET की तैयारी | Success Story Of Tribal Student from odisha Kandhamal District cracked NEET UG daily trekked 3kms | Patrika News
शिक्षा

Inspirational Success Story: इंटरनेट के अभाव में रोज 3 घंटे चढ़ता था पहाड़, गरीब किसान के बेटे ने इस तरह की NEET की तैयारी

Success Story of Tribal Student: ओडिशा के इस छात्र ने कम संसाधन और गरीबी के बाद भी NEET UG परीक्षा पास कर ली। सनातन प्रधान रोज 3 घंटे पहाड़ की चढ़ाई करता था क्योंकि उसके गांव में इंटरनेट सेवा नहीं थी।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 10:10 am

Shambhavi Shivani

Success Story of Tribal Student
Success Story of Tribal Student: हर साल लाखों की संख्या में युवा नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन बहुत कम ही हैं, जिनके हाथ सफलता लगती है। जहां एक तरफ नीट यूजी के लिए स्टडी मैटेरियल, टॉप लेवल के कोचिंग और किताबों की जरूरत पड़ती है। वहीं दूसरी ओर एक आदिवासी छात्र ने इन चीजों के अभाव में भी नीट यूजी परीक्षा पास कर ली। हम बात कर रहे हैं ओडिशा के कंधमाल (Odisha Kandhamal District) जिले के 19 साल के आदिवासी छात्र (Tribal Student Got Success in NEET UG) सनातन प्रधान की। 

गांव में न पढ़ने का माहौल था इंटरनेट की उपलब्धता (Success Story of Tribal Student) 

सनातन प्रधान ओडिशा में स्थित ताड़ीमाहा नामक सुदूर गांव से ताल्लुक रखते हैं। इस गांव के युवाओं के पास संसाधन की कमी है। इनके पास करियर बनाने के बहुत कम मौके होते हैं। सच कहें तो न के बराबर। इस गांव में इटरनेट की उपलब्धता भी नहीं है। लेकिन फिर भी सनातन प्रधान ने अपनी राह खुद बनाने की ठानी। सनातन के पिता कनेश्वर प्रधान छोटे और गरीब किसान हैं। ऐसे में वे अपने बेटे के लिए किसी कोचिंग की फीस भी जुटा पाने में सक्षम नहीं थे। 
यह भी पढ़ें
 

बिहार के लाल ने अमेरिका में लहराया सफलता का परचम, पिता शिक्षक, मां आंगनबाड़ी सेविका और बेटे को विदेश में मिली लाखों की नौकरी

किताबें उधार लेकर शुरू की नीट की तैयारी (NEET UG Preparation) 

सनातन की 10वीं तक की पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई है। इसके बाद वे 12वीं की पढ़ाई के लिए बरहमपुर के खलीकोट जूनियर कॉलजे चले गए। 12वीं की पढ़ाई के बाद NEET UG की तैयारी के लिए वे अपने गांव लौट गए। यहां उन्होंने उधार की किताबों से सेल्फ स्टडी शुरू की। किताबों का मसला हल हुआ था इंटरनेट की समस्या सामने आई। दरअसल, सनातन के गांव में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। इंटरनेट के लिए सनातन प्रतिदिन 3 किमी ट्रेकिंग करके पास की पहाड़ियों पर चढ़ते थे। वे कुछ घंटे उन्हीं पहाड़ियों पर ऑनलाइन पढ़ाई करते थे और स्टडी मटीरियल डाउनलोड करते थे। 
यह भी पढ़ें
 

फैशन के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं करियर तो इस कॉलेज में लेना होगा दाखिला

इस कॉलेज से कर रहे हैं पढ़ाई

मुश्किलें बहुत थी लेकिन छात्र ने हार नहीं मानी। अपने मेहनत और दृढ़ निश्चय के दम पर उन्होंने पहले प्रयास में नीट परीक्षा पास कर ली। नीट की प्रवेश परीक्षा पास करके उन्होंने ये साबित कर दिया कि सच्ची मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर मुश्किलों का हल निकाला जा सकता है। सनातन अभी MKCG मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। अपनी डिग्री हासिल करने के बाद वे रिमोट एरिया में बसे लोगों का इलाज करना चाहते हैं। 

Hindi News / Education News / Inspirational Success Story: इंटरनेट के अभाव में रोज 3 घंटे चढ़ता था पहाड़, गरीब किसान के बेटे ने इस तरह की NEET की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो