scriptUGC NET 2025: यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जून में इस तारीख से है परीक्षा  | UGC NET 2025 Registration and exam date check ugcnet.nta.ac.in | Patrika News
शिक्षा

UGC NET 2025: यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जून में इस तारीख से है परीक्षा 

UGC NET 2025 Registration Begins: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भारतApr 17, 2025 / 01:27 pm

Shambhavi Shivani

UGC NET 2025
UGC NET 2025 Registration Begins: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.ac.in


आवेदन करने की लास्ट डेट 

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 7 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 8 मई तक का समय होगा। वहीं सुधार विंडो 9 मई से 10 मई तक खुली रहेगी। परीक्षा का आयोजन 21 जून से 30 जून तक कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में किया जाएगा। इस बार एनटीए की ओर से 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन होगा। 
यह भी पढ़ें
 

NEET UG 2025: 4 मई की परीक्षा के लिए जानिए कब जारी होगा Admit Card, देखें अपडेट

आवेदन शुल्क 

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 1150 रुपये देना होगा। वहीं EWS और अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) से संबंधित कैंडिडेट्स को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी और एसटी श्रेणी और ट्रांसजेंडर के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 325 रुपये का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें

12वीं के बाद Lucknow University से कर सकते हैं ये 8 कोर्सेज, देखें लिस्ट

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें 
  • अब मांगी गई डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें 
  • अंत में सबमिट बटन दबाएं और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें 

Hindi News / Education News / UGC NET 2025: यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जून में इस तारीख से है परीक्षा 

ट्रेंडिंग वीडियो