scriptUnion Bank में असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए 500 सीटों पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी | Union Bank has released 500 vacancies for the post of Assistant Manager salary of Union Bank vacancy | Patrika News
शिक्षा

Union Bank में असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए 500 सीटों पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Union Bank Vacancy: इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के पदों पर बहाली की जानी है। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) के 250 पद और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के 250 पद शामिल हैं।

भारतMay 03, 2025 / 01:39 pm

Anurag Animesh

Union Bank Vacancy

Union Bank

Union Bank Vacancy: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने युवाओं के लिए भर्तियां निकली है। बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 500 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाना होगा। इस भर्ती के माध्यम से दो तरह के पोस्ट पर भर्ती की जानी है।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG Dress Code: नीट परीक्षा कल, जान लें ड्रेस कोड, जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट सहित अन्य जरुरी गाइडलाइन

Union Bank Recruitment: इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के पदों पर बहाली की जानी है। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) के 250 पद और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के 250 पद शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
union bank vacancy

Union bank Vacancy Salary: इतनी मिलेगी सैलरी


इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन आयोग के हिसाब से बेसिक पे के मुताबिक 48480 से 62480 और 67160 से 85920 रूपये दिए जाएंगे। इसके अलावा कई तरह के अलाउंस भी दिए जाएंगे। साथ ही शहर में रहने के लिए जरुरी साधन भी मुहैया कराया जाएगा। इस बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

Union Bank Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट): आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ CA, CMA, CS या फाइनेंस में MBA/PGDM/PGDBM जैसी प्रोफेशनल डिग्री भी आवश्यक है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी जरुरी है।
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी): उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस/आईटी से BE/B.Tech/MCA/MSc/M.Tech (5 वर्षीय) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Home Guard Admit Card 2025: 11 सेंटरों के बाद अब इन 2 जिलों के लिए भी जारी हुआ एडमिट कार्ड, देखें फिजिकल टेस्ट शेड्यूल

Union Bank Recruitment: चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न


उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन (यदि आवश्यक हो), आवेदन की जांच या इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बैंक इन विकल्पों में से किसी एक या सभी का प्रयोग चयन के लिए कर सकता है। इसके लिखित परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, अंग्रेजी भाषा, प्रोफेशनल नॉलेज (विषय से संबंधित) विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।

Hindi News / Education News / Union Bank में असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए 500 सीटों पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो