scriptUPSC Exam Schedule: यूपीएससी ने जारी किया IES, ISS और CMS परीक्षा का शेड्यूल, ऐसे करें डाउनलोड | UPSC Exam Schedule For IES ISS and CMS exam Is release Check upsc.gov.in | Patrika News
शिक्षा

UPSC Exam Schedule: यूपीएससी ने जारी किया IES, ISS और CMS परीक्षा का शेड्यूल, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC Exam Schedule: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा और संयुक्त चिकित्सा सेवा की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

भारतMay 01, 2025 / 01:03 pm

Shambhavi Shivani

UPSC Exam Schedule
UPSC Exam Schedule: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा और संयुक्त चिकित्सा सेवा की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे परीक्षा कार्यक्रम के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शेड्यूल देखें। 

संबंधित खबरें

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

नोटिस के अनुसार, भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 20, 21 और 22 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। वहीं संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Service Exam) दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक। ये परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। 
यह भी पढ़ें

BPSC Assistant Engineer Salary: BPSC ने इंजीनियर के 1024 पदों पर निकाली भर्ती, देखें सैलरी, भत्ता और अन्य सुविधाएं

एग्जाम शेड्यूल ऐसे डाउनलोड करें (UPSC Exam Schedule Steps To Download)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • होमपेज पर CMS, IEE, ISS परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें 
  • एक नया पीडीएफ खुलेगा, यहां एग्जाम डेट्स चेक करें 
  • इस फाइल को डाउनलोड करें और हार्ड कॉपी रखें 
  • सभी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा में लेट से आने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ये सभी कैंडिडेट्स के लिए लागू है। 

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 

IES और ISS परीक्षा के लिए जून के दूसरे सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। वहीं 20 जुलाई 2025 की परीक्षा के लिए 15 जुलाई के आसपास एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आयोग ने परीक्षा के पेपर में पूछे गए प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को आयोग के समक्ष अभ्यावेदन देने के लिए 7 दिन (एक सप्ताह) की समय-सीमा तय की है। ऐसे में कैंडिडेट्स को परीक्षा तिथि के अगले दिन से लेकर 7वें दिन शाम 6:00 बजे तक उपस्थित होना होगा। ऐसे अभ्यावेदन केवल https://upsconline.gov.in/miscellaneous/QPRep/ URL पर जाकर “ऑनलाइन प्रश्न पत्र अभ्यावेदन पोर्टल (QPRep)” के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने चाहिए।

Hindi News / Education News / UPSC Exam Schedule: यूपीएससी ने जारी किया IES, ISS और CMS परीक्षा का शेड्यूल, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो